Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमका मिली अब तो चारों ही तरफ बंद है दुनिया की गली

  शिवपुरी/ पिछले समय से पुलिस लाइन में चल रहे टी आई सुनील खेमारिया के हालातों को देखकर उन पर बॉलीवुड ओल्ड फिल्म का एक गाना याद आ रहा है टीआई...

 



शिवपुरी/ पिछले समय से पुलिस लाइन में चल रहे टी आई सुनील खेमारिया के हालातों को देखकर उन पर बॉलीवुड ओल्ड फिल्म का एक गाना याद आ रहा है टीआई सुनील ने 1 दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया उसके बाद दूसरे दिन उनको सिटी कोतवाली से हटा दिया था हाल ही में टीआई साहब ने अपनी बेटी के हाथ भी पीले किए हैं लेकिन सवाल खड़ा हो रहा है कि उन्हें थाना क्यों नहीं मिल रहा..? बताया जाता है कि वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते हैं इसके बाद भी एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के द्वारा उनको कोई स्थान नहीं दिया जा रहा यही कारण है कि वह वर्तमान में भी लाइन में चल रहे हैं जिस गाने की हम बात कर रहे थे उस गाने के बोल हैं हमसे का भूल हुई जो यह सजा हमका मिली...? अब तो चारों ही तरफ बंद है दुनिया की गली..? दिल किसी का ना दुखे हमने बस इतना चाहा...? पाप से दूर रहें झूठ से बचना चाहा..? उसका बदला यह मिला उल्टी छोरी हम पर चली...? हम पर इल्जाम ए है चोर को क्यों चोर कहा...?क्यों सही बात कही काहे कुछ और कहा...? ए है इंसाफ तेरा वाह रे दाता की गली...?अब तो ईमान धर्म की कोई कीमत ही नहीं...? जैसे सच बोलने वाले लोगों की जरूरत ही नहीं...? ऐसी दुनिया से तो तेरी दुनिया बिरान ही भली...?बुधवार को एसएसपी राजेश सिंह चंदेल अपने विभाग में कई पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं इसी कड़ी में माना जा रहा था कि पिछले लंबे समय से सिटी कोतवाली से हटाए गए टीआई सुनील खेमारिया को अब जिले का कोई पुलिस थाना मिल सकता है..? लेकिन ऐसा नहीं हुआ..? उनके बारे में जानकारी है कि वह  पहले फिजिकल थाने में रहे उसके बाद वह देहात थाने में रहे और उसके बाद वह सिटी कोतवाली मे पदस्थ रहे इसके साथ ही एकाएक उन्हें सिटी कोतवाली से हटा दिया गया बताया जाता है कि सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान के खिलाफ उन्होंने एक युवक की मारपीट के चलते मुकदमा दर्ज कर लिया था इसके बाद ही उन्हें सिटी कोतवाली से हटाया गया था बुधवार को जो फेरबदल किया गया है उसमें प्रधान आरक्षक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक और आरक्षक के नाम शामिल हैं इसके साथ ही एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिन पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं उनकी कुल संख्या 50 हैएसआई बदले

11 ASI बदले

42 आरक्षकों को कहा से कहा किया है पदस्थ

Advertisement

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles