Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ मिल रही विकास की जानकारी

  विकास यात्रा (ग्वालियर दक्षिण)  जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ मिल रही विकास की जानकारी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-39 में निकली ...

 





विकास यात्रा (ग्वालियर दक्षिण) 

जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ मिल रही विकास की जानकारी

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-39 में निकली विकास यात्रा

ग्वालियर / विकास यात्रा के पाँचवे दिन पर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-39 में नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने वार्ड की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र के विकास और स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। विकास यात्रा में एसडीएम श्री विनोद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए । 

विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनों को तत्परता से निराकृत करने के लिये अधिकारियों से कहा गया। इसके साथ ही विकास यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए गए एवं स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सभापति श्री राकेश माहोर, श्री हरीश मेवाफरोश, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री जवाहर प्रजापति, श्री सतीश बोहरे, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सतीश साहू, श्री रमेश सेन, श्री अशोक साहू, श्री मुरारी मित्तल, श्री चेतन मंडलोई, श्रीमती रमा जादौन, श्रीमती ज्योति राम हेत इमले, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्री किशोर राठौर, श्री संजय सिंघल, श्री राकेश शर्मा, श्री विकास साहू, श्री राजू पलिया, श्री नरेंद्र चैहान, श्री राम किशन प्रजापति, सहित सम्मानित वरिष्ठ नेता गण मातृशक्ति, कार्यकर्ता कार्यकर्ता गण एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

        दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा वार्ड क्र. 39 ढोलीबुआ का पुल से प्रारंभ होकर लोहागढ हरिजन बस्ती, कंबल के बजरिया बाई साहब की परेड पाटनकर का बाडा लक्ष्मीगंज सात भाई की गोठ जटार गली से ढोली बुआ का पुल तक विकास यात्रा आयोजित कर ढोली बुआ के पुल पर समापन किया गया। जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। यात्रा के दौरान नोडल अधिकारी        श्री केशव सिंह चौहान, सीसीओ श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी श्री रवि गोडिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

प्रसूती ग्रह, उचित मूल्य की दुकान, आंगनवाडी व स्कूलों का किया निरीक्षण

वार्ड 39 में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान लक्ष्मीगंज स्थित शासकीय हॉस्पिटल जच्चा खाना लक्ष्मीगंज प्रसूती ग्रह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए कहा। इसके साथ ही बाई साहब की परेड़ उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। साथ आंगनबाड़ी एवं स्कूलों का भी निरीक्षण कर लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए तथा स्कूलों में शिक्षकों का सम्मान किया गया। 

10 फरवरी को विकास यात्रा वार्ड क्र. 40 में पहुँचेगी 

10 फरवरी को विकास यात्रा वार्ड क्र. 40 के नागदेव मंदिर छत्री बाजार से प्रारंभ होकर फ्रूट मार्केट नाला पट्टा, भूरे बाबा की बस्ती, घेसियो का मोहल्ला, गाड़ी वाला मोहल्ला, तारागंज रोड़, लाला का बाजार नाला पट्टा, शीतला माता मंदिर, लाला का बजार भैंसा चैकी से अशोक कॉलोनी तक जाएगी। यात्रा के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहर पट्टर ढोली बुआ पुल के पास का निरीक्षण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles