Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कांकर में स्थानीय मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया

            नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कांकर में     स्थानीय मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया।              शिवपुरी।  युवा कार्य वं खेल मंत...



           



नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कांकर में 

   स्थानीय मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया। 

        

   शिवपुरी।  युवा कार्य वं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा अमर युवक मण्डल कांकर    के सहयोग से ग्राम कांकर में स्थानीय विषय आधारित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री शिशुपाल धाकड सरपंच ग्राम पंचायत कांकर, श्रीकृष्ण रावत जनपद सदस्य,श्री कमल किशोर धाकड प्राचार्य,  श्री राजू बैरवा  ग्राम सेवक, श्री शंकर भार्गव सचिव, श्री एस एन जयन्त उप निदेशक ,  राजेन्द्र विजयवर्गीय श्री चन्दन सिंह धाकड अध्यक्ष अमर युवक मण्डल श्री राकेश रावत एन आदि ने मां सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण कर किया। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने स्थानीय विषय पर आधारित कार्यशाला के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि  युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं से स्थानीय मुददों पर चर्चा हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई है युवाओं को चाहिये कि स्थानीय मुददों को लेकर कार्य करें तो ग्राम व शहर व देश का विकास सम्भव है नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री एस एन जयन्त ने कहा कि युवाओं को चाहिये कि वह स्थानीय विषय स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, कृषि पर कार्य कर ग्राम के विकास में योगदान दै। श्री जयन्त ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  युवाओं को लेकर अनेक योजनायें चला रहे है जो रोजगारमूलक तो है ही साथ ही ग्राम व देश के विकास को लेकर भी हैं हमें उन योजनाओं से लाभ उठाना चाहिये। मुख्य अतिथी श्री शिशुपाल धाकड सरपंच ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नशे का प्रचलन बहुत है यदि युवा नशा प्रवृति को रोकने के प्रति जागरूकता अभियान चलायें तो ग्राम के विकास में सहायक होगा। विशेष अतिथि समाज सेवी श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदुषण भी एक महती समस्या है इसके लिये हमें प्रधान मंत्री जी के सपना स्वच्छ भारत को लेकर कार्य करना चाहिये हमें पर्यावरण प्रदुषण की रोकथाम हेतु  कम से कम एक पौधा अपने जीवन मे ंरोपने व उसे पालन करने की जिम्मेदारी लेना चाहिये।  श्रीकृष्ण रावत जनपद सदस्य ने कहा कि युवाअेां को ग्रामीण क्षेत्र में फैल रही सामाजिक बुराईयों के प्रति भी सजग होकर कार्य करना चाहिये। मुख्य वक्ता श्रीकमलकिशार धाकड प्राचार्य ने कहा कि  विकास की मुख्यधूरी शिक्षा है यदि हम शिक्षित होगे तो हमारा परिवार , समाज , ग्राम , शहर व देश का विकास अवश्य होगा श्री धाकड ने कहा कि हमें अपने परिवार में बच्चिओंको अवश्य शिक्षा दिलाना चाहिये जिससे  बेटी पढेगी बेटी बढेगी का सरकार का  उद्धेश्य भी पूर्ण  होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री चन्दन सिंह धाकड ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को देश की मुख्य धारा से जोडने का सराहनीय प्रयास कर रहा है आज कि यह कार्यशाला भी ग्रामीण युवाओं को उनके साथ स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करने की एक सराहनीय पहल है ।  कृषि विभाग के ग्राम सेवक श्री राजू बैरवा ने ग्रामीण युवाअेां को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि हम जैविक खेती के माध्यम से पैदावार तो बढा ही सकते हैं इसके अलावा शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रह सकते है।  इस अवसर पर अन्य युवाओं व वक्ताओं ने स्थानीय विषयों को लेकर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन श्री राकेश रावत ने किया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles