Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सफलता की कहानी

  सफलता की कहानी खुशियों की दास्‍तां कु. किरण लोधा को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना हुयी वरदान साबित गुना / हितग्राही का नाम :- कु. किरण पुत्री...

 सफलता की कहानी

खुशियों की दास्‍तां

कु. किरण लोधा को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना हुयी वरदान साबित

गुना /


हितग्राही का नाम :- कु. किरण पुत्री रामसेवक लोधा 

पता :- ग्राम सौरामपुरा 

योजना का नाम :- लाडली लक्ष्‍मी योजना 

विभाग का नाम :- महिला एवं बाल विकास विभाग गुना 

दिये गये लाभ का विवरण :- लाडली लक्ष्‍मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत होकर

कक्षा 6 की छात्रव़त्ति 2000 रूपये प्राप्‍त 

बच्‍चे की वर्तमान स्थिति :- बालिका को शिक्षा प्राप्‍ती में सहायक 

कहानी :- यह कहानी ग्राम सोरामपुरा निवासी कु. किरण लोधा की है। जिनका जन्म एक गरीब परिवार में दिनांक 22.10.2008 को हुआ था। किरण के जन्म के बाद आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा जब किरण को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने हेतु उनके घर जाकर किरण के माता-पिता से दस्तावेज चाहे गये तो किरण के माता-पिता द्वारा कहा गया की इससे क्या होगा क्या शासन बालिकाओं को इतना पैसा देगा और अगर शासन ने नहीं दिया तो क्या आंगनवाडी कार्यकर्ता देगी। आंगनवाडी कार्यकर्ता के समझाने के बाद बालिका के माता-पिता के द्वारा बालिका का लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीयन कराया गया। यह पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ग्राम सोरामपुरा का प्रथम पंजीयन भी था, तो थोडा डर मुझे भी लग रहा था की कही बालिकाओं को योजना का लाभ नही मिला तो ग्रामवासी क्या कहेंगे। किरण खूब मन लगाकर पढ़ना और आगे बढ़ने का सपना देखती हैं। किन्तु उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह निराश रहती है। वह कक्षा 5वीं उर्त्‍तींण कर कक्षा 6 में प्रवेश लेती है, तो आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा उसका लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 6वीं का छात्रवृत्ति का आवेदन भरवाया जाता है और कुछ समय बाद ही उसे कक्षा 6वीं की छात्रवृत्ति की राशि 2000 रू प्राप्त हो जाती है। जिससे किरण को अपनी शिक्षा प्राप्ती में सहायता  प्राप्त होती है और वह लगातार अपनी पढाई पर मेहनत करती है और कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान पर आती है। किरण वर्तमान में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत है तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा उसका कक्षा 9वीं की छात्रवृत्ति का 4000 रू का आवेदन भरवा दिया गया गया है। जो उसे शासन द्वारा जल्द ही प्रदान की जावेगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिये बालिका किरण के माता-पिता तथा किरण ने मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles