Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान दें सभी अधिकारी

अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान दें सभी अधिकारी शिवपुरी/ कलेक्टर...






अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान दें सभी अधिकारी

शिवपुरी/ कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावी रूप से फील्ड में काम होना चाहिए। सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएं। क्षेत्र में सहरिया जनजाति परिवारों की बहुलता है। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से सहरिया परिवारों को जोड़े, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। 

बैठक में शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक से समीक्षा करते हुए जिले में संचालित स्कूल, शिक्षकों की उपलब्धता और अतिथि शिक्षक की जानकारी ली और ऐसे कितने स्कूल हैं जहां शिक्षक नहीं हैं। इसके अलावा समूह द्वारा मध्यान भोजन दिया जाता है जिन समूह द्वारा गड़बड़ी की जा रही है ऐसे समूहों पर सभी एसडीएम सख्त कार्यवाही करें। शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में आवारा गोवंश है उसे गौशाला तक पहुंचाया जाए। इसके लिए तीम लगाएं। इसके अलावा यदि अधिकारियों को भी कहीं से गुजरते समय या अपने आसपास क्षेत्र में कहीं आवारा गोवंश दिखता है तो वह नगर पालिका अधिकारी को सूचना दें जिससे गायों को गौशाला तक पहुंचाया जा सके। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अभी विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सभी एसडीएम यह ध्यान दें कि विकास यात्रा के दौरान नामांतरण व बंटवारा आदि के प्रकरण का भी निराकरण तत्काल होना चाहिए।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles