Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गृह मंत्री ने चार करोड़ की लागत के हाकर्स जोन एवं हाट बाजार का किया शिलान्यास

गृह मंत्री ने चार करोड़ की लागत के हाकर्स जोन एवं हाट बाजार का किया शिलान्यास  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हितग्राहियों को प्रदाय की 83 ल...


गृह मंत्री ने चार करोड़ की लागत के हाकर्स जोन एवं हाट बाजार का किया शिलान्यास 





प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हितग्राहियों को प्रदाय की 83 लाख की र्रािश 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान आज सायं दतिया नगर के वार्ड क्रमांक 3, 12, 13 और 22 में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय किये। इस दौरान उन्होंने चार करोड़ की लागत से निर्मित होने हाकर्स जोन एवं हाट बाजार का भी शिलान्यास किया। 

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विकास के दौरान उक्त वार्डो को 83 आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत् एक लाख की राशि किश्त के रूप में कुल 83 लाख की राशि पक्का मकान निर्माण हेतु प्रदाय की। उन्होंने संबल योजना के तहत् भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया। 

गृह मंत्री ने विकास यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लाड़ली बहिन योजना शुरू की है जिसके तहत् अप्रैल माह से सभी वर्गो की महिलाओं को एक-एक हजार रूपये की राशि प्रदाय किये जायेंगे। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढंेगुला, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना, डाॅ. सलीम कुरैशी, श्री गिन्नी राजा परमार श्री बृजेश दुबे, श्री सरमन कुशवाहा, श्री दीलीप बाल्मीक, श्री मानसिंह कुशवाहा, श्रीमती राजकुमार वर्मा, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती रशिम कटारे, श्रीमती सुलक्षगण गांगोटिया, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती कुमकुम भट्ट, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया श्री अनिल दुबे, स्वच्छता निरीक्षक श्री अनुपम पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि उपस्थित थे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles