Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सुकन्या खातों का करें दीपदान गरीब बेटियों के जीवन में फैलाएं रोशनी

  सुकन्या खातों का करें दीपदान गरीब बेटियों के जीवन में फैलाएं रोशनी गुना /भारत सरकार डाक विभाग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के ...

 


सुकन्या खातों का करें दीपदान गरीब बेटियों के जीवन में फैलाएं रोशनी

गुना /भारत सरकार डाक विभाग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि खाता खोलती है। 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के खोले जाने वाली सुकन्या समृद्धि खाते बेटी के जीवन को संबल प्रदान करते हैं एवं उनकी पढ़ाई और उनकी शादी के लिए बचत को प्रोत्साहन देते हैं। गुना डाक संभाग के द्वारा बेटियों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना को हर बेटी तक पहुंचाने के लिए एवं इस योजना में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए "सुकन्या दीप योजना" प्रारंभ की है। 

गुना डाक संभाग के डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया इस योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी,  पत्रकार बन्धु अपने जन्म दिवस, सालगिरह एवं जीवन के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर छोटी गरीब बच्चियों के सुकन्या खाते खुलवा कर और अपने हाथों से उनको पासबुक वितरण करके उत्सव के उन पलों को ओर भी यादगार बना सकते हैं एवं यह सुकन्या खाते एक दीपक की तरह बेटी के जीवन में रोशनी लाने का काम करेंगे। इसीलिए इस योजना को सुकन्या दीप नाम दिया है। सुकन्या समृद्धि खाता मात्र 250 रूपये में खुलता है। विनय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह हम नवदुर्गा में कन्या भोज कराते हैं, उसी तरह आप अगर 11, 21, 51 या 101 गरीब बच्चियों  के खाते खुलवाते हैं तो यह एक तरह से कन्या भोज के समान ही पुण्यकारी होगा। जो भी व्यक्ति जिन भी कन्याओं के खाते खुलवाएंगे उनकी पासबुकों का वितरण उन्हीं के हाथों के द्वारा डाक विभाग करवाएगा एवं आपके उत्सव के क्षणों को अविस्मरणीय बनाने का काम यह होगा। इस योजना के अंतर्गत कम से कम 11 बच्चियों के खाता खुलवाना आवश्यक होगा। इस योजना का प्रारंभ करते हुए गुना डाक संभाग के सभी अधिकारियों के द्वारा स्वयं 11-11 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते सोमवार और मंगलवार को खुलवाए गए। आम नागरिक भी इस पुण्य कार्य  में भागीदार बनने के लिए अपने निकटवर्ती डाकघर अथवा दूरभाष क्रमांक 07542-253047 एवं 07542-255212 पर संपर्क कर सकते हैं।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles