Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

तीसरे दिन के अंतिम पडाव कराहल में हुई विशाल जनसभा, रैली भी निकली

लाभ के वितरण के साथ विकास यात्रा जारी तीसरे दिन के अंतिम पडाव कराहल में हुई विशाल जनसभा, रैली भी निकली सैकडो लोगों को कल्याणकारी योजनाओं में...


















लाभ के वितरण के साथ विकास यात्रा जारी

तीसरे दिन के अंतिम पडाव कराहल में हुई विशाल जनसभा, रैली भी निकली

सैकडो लोगों को कल्याणकारी योजनाओं में मिल रही सौगात

श्योपुर /

कराहल-विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में लाभ के वितरण के साथ विकास यात्रा सतत् रूप से जारी है, तीसरे दिन के अंतिम पडाव पर आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय पहुंची, इस यात्रा का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत कर रैली निकालते हुए पर्यावरण बचाने के साथ ही चीतों की सुरक्षा का संकल्प लिया। स्वास्थ्य संवर्धन की थीम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल परिसर के समीप आयोजित विकास यात्रा की विशाल जनसभा में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, क्षेत्रीय विधायक श्री सीताराम आदिवासी, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें। इस दौरान सैकडो लोगों को विभिन्न योजनाओं में लाभ का वितरण किया गया तथा जल संरक्षण के प्रति हाथ उठाकर शपथ ली गई। 

इस अवसर पर राजस्व विभाग के माध्यम से श्रीमती कैलाशी कुशवाह, श्रीमती कुसमा आदिवासी को फोती नामातंरण आदेश, श्री अमर सिंह आदिवासी, श्रीमती फूला आदिवासी, श्रीमती गुड्डी जाटव, श्री ख्याली आदिवासी, श्री हरि सिंह आदिवासी, श्री श्रीचंद आदिवासी, श्री विजय आदिवासी, श्री बच्चन आदिवासी को मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत अधिकार पत्र वितरित किये गये। आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह जय भीम को 03 लाख रूपये, देवकी समूह को 03 लाख रूपये, जय कूनो समूह को 1.50 लाख रूपये, हरिओम समूह को 03 लाख रूपये, वेद समूह को 03 लाख रूपये, संतोषी मॉ समूह को 1.50 लाख रूपये, गणेश समूह को 1.50 लाख, नीवरी समूह को 03 लाख रूपये एवं महारानी समूह को 03 लाख रूपये के सीसीएल का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत कु. शिवानी पुत्री श्री सिद्धार्थ आदिवासी, कु. दिव्यशक्ति पुत्री श्री दिनेश आदिवासी, कु. सीता पुत्री देवा आदिवासी, कु. अंजली पुत्री श्री राधेश्याम बंजारा, कु. एजंल पुत्री श्री सूरज आदिवासी को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक को 01 लाख 18 हजार रूपये की राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। नवजात कन्या गुडिया पुत्री श्री कमल, गुडिया पुत्री श्री नितिन एवं महक पुत्री श्री अनिरूद्ध को जन्मोत्सव पर उपहार के रूप में स्वच्छता किट प्रदाय की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत श्रीमती दाखश्री कुशवाह को 10 हजार 600 एवं श्रीमती रजनी कुशवाह, श्रीमती मिथलेश आदिवासी, श्रीमती पूजा कुशवाह एवं श्रीमती हसीना आदिवासी को 1400-1400 रूपये की राशि के चैक प्रदान किये गये। पंचायत विभाग द्वारा श्रीमती उर्मिला बाई को कल्याणी पेंशन, श्रीमती सुरजिया बाई, श्री दीपक जाटव को निशक्त पेंशन, श्री सीताराम आदिवासी, श्री जानकी लाल कुशवाह एवं श्री प्रेमनारायण को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया गया। कृषि विभाग की ओर से श्रीमती रामकली पत्नि श्री डब्बू कुशवाह कराहल को बायोगैस संयत्र हेतु 12 हजार रूपये की अनुदान राशि, श्रीमती गीता बाई पत्नि श्री धनश्याम श्रीवास्तव कराहल को सिंचाई पाइप हेतु 


15 हजार रूपये की अनुदान राशि के चैक दिये गये। श्री रामचरण आदिवासी कराहल को विकासखण्ड स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत 10 हजार रूपये की नकद राशि प्रदाय की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा श्री रामदयाल कुशवाह एवं श्री अमर सिंह जाटव निवासी कराहल को स्प्रीकंलर सेट की अनुदान राशि 13-13 हजार रूपये के चैक प्रदाय किये गये। इसके अलावा संबल योजना एवं आयुष्मान योजना में हितग्राहियों को कार्ड प्रदान किये गये। स्वास्थ्य संवर्धन थीम पर आयोजित विकास यात्रा के इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक महिलाओं को नसबंदी प्रमाण पत्र, नवजात शिशुओं को उपहार स्वरूप स्वच्छता किट, जन्म प्रमाण पत्र आदि का वितरण करते हुए जानकारी दी गई कि कराहल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है 


खेलो इंडिया में चयनित खिलाडियों का सम्मान समारोह आयोजित

श्योपुर

जिला क्रिकेट संघ द्वारा खेलो इंडिया यूथ 2023 जबलपुर में आयोजित खो खो गेम चयनित हुए खो खो खिलाडियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोलंकी उपस्थित रहें।  

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेलो इंडिया के चयनित खिलाडी विनी वैष्णव, विवेक चंदेरिया, विवेक वैष्णव और पलक गर्ग को ट्रेक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ सचिव श्री दीपक गौर, खेल अधिकारी श्री अरुण सिंह चौहान, श्री देवेंद्र सिकरवार, जिला खो-खो संघ सचिव श्री पंकज शर्मा और प्रशिक्षक श्री डेलन सिंह उपस्थित रहे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles