Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

  पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की दिलायी गयी शपथ गुना /महाविद्यालय आरोन में आज दिनांक 08 फरवरी 20...

 



पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की दिलायी गयी शपथ

गुना /महाविद्यालय आरोन में आज दिनांक 08 फरवरी 2023 को शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला गुना में पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी का मंचन महाविद्यालय वाणिज्य प्राध्यापक डॉ० वी एस मीना जी ने किया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता जिला रोजगार अधिकारी एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी०एस० मीना जी ने की विद्यार्थियों को पत्रकारिता का महत्व समझाया एवं एक अच्छे पत्रकार में कौन कौन से गुण होते हैं। पत्रकार के दायित्व और उनका निर्वाहन से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समाज में पत्रकारिता और प्रेस को चौथा स्तंभ  कहा जाता है, इसी क्रम मे न्यायपालिका, कार्यपालिका विधायिका और प्रेस सभी के दायित्व को विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। एक पत्रकार कठिन मेहनत से किस प्रकार न्यूज एकत्रित कर उसे समाचार व चैनल तक पहुंचता है। और वह विकास योजनाओं व समाज में व्याप्त  समस्याओं से आम जन को अवगत कराता है। श्री मीणा जी ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अंतर को विद्यार्थियों को समझाया पत्रकार बनने के लिए क्या डिप्लोमा व डिग्री होना चाहिये। समस्‍त जानकरी विद्यार्थियों को दी। अंत में विद्यार्थियों के कौशल सीख का मूल्यांकन भी किया गया। इसके साथ साथ महाविद्यालय में जल संरक्षण के अवसर पर बाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री हिंदू सिंह धाकड़ द्वारा किया गया। जिसमें पक्ष में चंद्रशेखर प्रथम अजय चंदेल द्वितीय, और कुलदीप अहिरवार तृतीय रहें तथा विपक्ष में शिवम लोधी प्रथम, रितिक साहू द्वितीय, तथा अमन श्रीवास्तव तृतीय रहें। अंत में नशा मुक्ति और जल संरक्षण पर शपथ भी ली गई। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles