Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन

गुना /वार्ड क्रमांक 34,विवेक कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य तथा वार्ड क्र 30 से 37 तक मरम्मत कार्यों का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष मानन...


गुना /वार्ड क्रमांक 34,विवेक कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य तथा वार्ड क्र 30 से 37 तक मरम्मत कार्यों का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सोनी एवं वार्ड पार्षद श्री सचिन धूरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री सचिन धुरिया एवं वार्ड के नागरिकों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सोनी एवं पूर्व पार्षद श्री अरविंद गुप्ता का माल्यार्पण क्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। भूमिपूजन के अवसर पर पार्षद श्री बृजेश राठौर,श्री दिनेश शर्मा, श्री महेन्द्र कुशवाह,श्री शिवनारायण कुशवाह,श्री महेश कुशवाह, श्री रामवीर जाटव,श्री राजेश साहू के साथ श्री शिवपाल परमार, श्री राजकुमार राठौर, नगर पालिका के सहायक यंत्री श्री बी पी गुप्ता, उपयंत्री श्री सुनील जैन,श्री नितिन चंदेल, श्रीमती मयूरी श्रीवास्तव, श्रीमती भारती लोधी के साथ अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि परिषद द्वारा शहर के वंचित क्षेत्रों में विकास कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है सबसे पहले शहर के दूरदराज के वार्डों में जहां ज्यादा आवश्यक है वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जावें। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 34, विवेक कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। 20 लाख की लागत से बनने वाली सड़क से वार्ड के अनेक परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही 27 लाख की लागत से वार्ड क्र 28 से 37 तक के वार्डों में मरम्मत कार्य भी प्रारंभ किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के विभिन्न 4 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य जारी है, जिनके बनने पर शहर के गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य की गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उनके निवास के निकट मिलेंगी। इसके अलावा परिषद द्वारा 25 से 30 वार्ड़ों में निर्माण कार्य के टेंडर स्वीकृत किये गये हैं जिनके शीघ्र ही भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे।  जिससे नागरिकों को मूल मूलभूत सुविधाएं तो मिलेंगे ही साथ ही आवागमन में भी सुविधा होगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles