Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कुल्हाडी मंच पर रख बोले ग्रामीण, अब वनों को नही काटेगे

कुल्हाडी मंच पर रख बोले ग्रामीण, अब वनों को नही काटेगे जल संरक्षण के प्रति चेतना विकसित करने नीर यात्रा में पानी बचाने की शपथ विकास यात्रा न...








कुल्हाडी मंच पर रख बोले ग्रामीण, अब वनों को नही काटेगे

जल संरक्षण के प्रति चेतना विकसित करने नीर यात्रा में पानी बचाने की शपथ

विकास यात्रा ने नये संकल्पों के साथ गढे कीर्तिमान

777.14 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

36.54 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास

श्योपुर, 08 फरवरी 2023

विजयपुर-कराहल विधानसभा क्षेत्र में निकल रही विकास यात्रा नित नये आयाम स्थापित करते हुए कीर्तिमान रच रही है, लोगों में यात्रा को लेकर जो ऊर्जा दिखाई दे रही है, वह सामुहिक भावनाओं के रूप में जल और जंगल बचाने के संकल्प के साथ समाज को नई दिशा प्रदान कर रही है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी एवं विधायक श्री सीताराम आदिवासी के समक्ष सूसवाडा में आयोजित जनसभा के दौरान दर्जनो लोगों ने अपनी-अपनी कुल्हाडियां मंच पर समर्पित करते हुए कहा कि जरूरत एवं निस्तारी कार्यो के लिए अब हम कभी वनो को नही काटेगे। जल और जंगल बचाने का यह संकल्प विकास यात्रा की आज की थीम नीर यात्रा के दौरान लिया गया। दर्जनो से अधिक ग्रामों में यात्रा के दौरान जल संरक्षण के प्रति चेतना से अभिभूत ग्रामीणों ने पानी का अपव्यय नही करने का संकल्प भी हाथ उठाकर शपथ लेते हुए लिया। इस दौरान एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह जाट तथा क्षेत्रीय जनपद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। यात्रा में आज रीछी, पहेला, झिरन्या, भूरवाडा, भवरकुआ, रजपुरा, सूसवाडा, मूंझरी, जाखदा-जागीर, चक मजिदपुर, बुखारी, बावडीचापा, रिझा, नयागांव लाखा एवं सलमान्या का भ्रमण कर विकास कार्यो एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया।  

यात्रा के दौरान विजयपुर-कराहल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रीछी में 114.23 लाख, रजपुरा में 102.74 लाख, सूसवाडा में 153.17, मूझरी में 84.56 लाख, जाखदा जागीर में 47.93 लाख, चक मजिदपुरा में 162.97 लाख एवं बुखारी में 111.54 लाख रूपयें की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन हुआ। इसके अलावा सामुदायिक भवन 6.93 लाख, रपटा निर्माण 14.37 लाख एवं वन चौकी सूसवाडा की बाउन्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 14.74 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया।  

स्वसहायता समूह की महिलाओं को 18 लाख का सीसीएल वितरण

विकास यात्रा के दौरान रीछी, भवरकुआ, रजपुरा, सूसवाडा ग्रामों के स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 18 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक प्रदान किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सूसवाडा में श्रीमती शब्बो बाई, श्री शंभू, श्री मूलचंद, श्रीमती रानी, श्री अर्जुन, श्रीमती प्रेमबाई, श्रीमती पाना बाई, श्री विशनलाल को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत श्री सूरज पुत्र श्री सीताराम, श्री सतीश पुत्र श्री सुज्या, श्री सुग्रीव पुत्र श्री अमर लाल, श्री गोपाल पुत्र श्री बंशी, श्रीमती मुन्नी पत्नि श्री काडू एवं श्री बंजरगा पुत्र श्री मोहनलाल को भू-अधिकार पत्र प्रदान किये गये। 


//2//

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत परी वैष्णव पुत्री श्री राकेश वैष्णव, गरिमा पुत्री श्री धर्मेन्द ओझा, पलक पुत्री श्री दिलीप जाटव को 1 लाख 18 हजार की राशि के प्रमाण पत्र भेंट किये गये। 

नीर यात्रा की थीम पर निकली विकास यात्रा 

नवाचार के तहत चीता स्वागत रैली, चीतो की सुरक्षा, स्वास्थ्य संवर्धन, वन एवं पर्यावरण सरंक्षण की थीम के बाद आज विकास यात्रा नीर यात्रा की थीम पर आयोजित हुई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये, उपरोक्त सभी गांव में लोगों ने जल और जंगल बचाने का संकल्प लेते हुए अपनी कुल्हाडियां समर्पित की। इसके अलावा जल संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबंद्धता व्यक्त करते हुए पानी का अपव्यय रोकने, विवेक अनुसार पानी का उपयोग करने, जल संरचनाओं, कुए, बावडी एवं तालाबों, अमृत सरोवरो को स्वच्छ रखते हुए उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सूसवाडा सहित अन्य ग्रामों में अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। 

बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सूसवाडा के विद्यालय में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। भोजन के उपरांत बच्चों से चर्चा कर उनके अध्ययन-अध्यापन के बारे में जानकारी ली गई। 

जल परीक्षण किट का वितरण

विकास यात्रा के दौरान पीएचई विभाग द्वारा स्वसहायता समूहो की महिलाओं को जल परीक्षण किट प्रदाय की गई। इस दौरान अतिथियो के साथ ही पीएचई ई श्री बीएस आचाले भी उपस्थित थे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles