Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

  नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन  मुरैना /मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान न्यायाधीश श्री राजाराम भारत...

 


नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन 

मुरैना /मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान न्यायाधीश श्री राजाराम भारतीय, जिला न्यायाधीश श्री कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मुरैना,  श्री अखिलेश जोशी, विशेष न्यायाधीश श्री अविनाश चन्द्र तिवारी, जिला न्यायाधीश श्री रामजी गुप्ता एवं मुख्यालय मुरैना के न्यायाधीशगण, अध्यक्ष एवं सचिव, अभिभाषक संघ मुरैना के साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी, मुरैना मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय मुरैना में 16 एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह में 04, जौरा में 08, एवं सबलगढ़ में 07 इस प्रकार कुल 35 खण्डपीठें गठित की गई। इन खण्डपीठों के समक्ष न्यायालयों में लंबित 3 हजार 692 प्रकरण रखे गये, जिनमें कुल 589 प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही प्रिलिटिगेशन के कुल 6 हजार 26 प्रकरण रखे गये, जिनमें 580 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ ही कुटुम्ब न्यायालय मुरैना के द्वारा भी पारिवारिक, वैवाहिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रधान न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी के समक्ष नैनागढ़ रोड़ मुरैना निवासी श्रीमती प्रियंका रजक एवं सोनागिर दतिया निवासी श्री रामबाबू रजक के मध्य दण्ड प्रक्रिया सहिंता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण हेतु लम्बित ऐसे ही एक प्रकरण में पीठासीन अधिकारी, कुटुम्ब न्यायालय के अथक प्रयासों से उभयपक्ष के मध्य आपसी समझौता कराकर राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निराकरण किया गया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles