Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ग्वालियर पूर्व विधानसभा में विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ

  ग्वालियर पूर्व विधानसभा में विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ वार्ड - 25 में कई विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन गरीब सर्वहारा वर्ग के...

 



ग्वालियर पूर्व विधानसभा में विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ

वार्ड - 25 में कई विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन

गरीब सर्वहारा वर्ग के हितों के लिये भाजपा संकल्पित - गोयल

ग्वालियर / आज संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में वार्ड - 25 से एस.एलपी कॉलेज से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई जो कि वार्ड के विभिन्न कॉलोनियों से गुजरती हुई सायं 4 बजे कृष्णपुरी में जाकर समापन सभा/जनचैपाल के रूप में समाप्त हुई । इस विकास यात्रा का कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस यात्रा में जनता द्वारा अधिकांश समस्याऐं सड़क, पानी सीवर, विद्युत की बताईं गईं । जिसका समय-सीमा सुनिश्चित कर निराकरण किया जायेगा । इस विकास यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, म.प्र.बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर, साडा पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा, रामेश्वर भदौरिया,  जिला महामंत्री विनोद शर्मा, जिला मंत्री राकेश खुरासिया, मण्डल अध्यक्ष हरिओम झा, सुरेन्द्र परमार चच्चू, क्षेत्रीय पार्षद प्रीती संजू परमार, पार्षद ब्रजेश श्रीवास, पार्षद रेखा त्रिपाठी, पार्षद मंजूलता जितेन्द्र कुशवाह एवं सहित भाजपा के सैंकड़ों ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण भी विकास यात्रा में शामिल थे ।  

कार्यक्रम के समापन पर कृष्णपुरी में आयोजित जन-चैपाल एवं सभा में बी.पी.एल, महिला कामकाजी, मजदूरी कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्डों का हितग्राहियों को वितरण किया गया । इस समापन सभा के अवसर पर म.प्र.बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और गरीबों के जनकल्याण का हमारा संकल्प है।  ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास से तस्वीर बदल रही है । क्षेत्र में विकास के नये-नये आयाम स्थापित हो रहे हैं । जिसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा । प्रदेश में  जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से  समाज की अन्तिम कतार में खड़े शोषित पीढ़ित वर्ग के उत्थान एवं उसकी खुशहाली के लिये काम कर रही है ।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles