Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जनसेवा ही मेरा उद्धेश्य है - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

  विकास यात्रा (ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र) जनसेवा ही मेरा उद्धेश्य है - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वार्ड-3 में 2 करोड 72 लाख से अधिक के विकास का...

 










विकास यात्रा (ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र)

जनसेवा ही मेरा उद्धेश्य है - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

वार्ड-3 में 2 करोड 72 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

विनय नगर में हुआ विद्युत उपभोक्ता सेवा केन्द्र का लोकार्पण

ग्वालियर / प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास यात्रा के छटवे दिन कहा कि जनसेवा ही मेरा उद्धेश्य रहा है। विकास यात्रा के दौरान भी जनसेवा का ही कार्य किया जा रहा है। यह विकास यात्रा मेरे लिए जीवन दर्शन के समान है। श्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान लगभग दो करोड 72 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। 

उपनगर ग्वालियर के वार्ड 3 में निकली विकास यात्रा का शुभारंभ विनय नगर सेक्टर-4 कोटेश्वर तिराहे से हुआ। श्री तोमर ने कहा विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन-लोकार्पण के साथ-साथ लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित देवी स्वरूप कन्याओं को प्रमाण पत्र एवं शासन की अन्य योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सम्मान के साथ हितलाभ दिए जा रहे है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन पाठक, श्री बृजमोहन शर्मा, पार्षद श्रीमती मंजू दिग्विजय राजपूत, श्री धु्रव गोतम, श्री व्हीबल सेंगर, श्री नत्थू सिंह कुशवाह, श्री गिर्राज व्यास, श्री बिरजू शिवहरे, श्री इन्द्रमोहन सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक विकास यात्रा के सहभागी बने। 

विद्युत उपभोक्ता सेवा केन्द्र का लोकार्पण एवं कंट्रोल रूप का भूमि पूजन 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विनय नगर सेक्टर-3 में विद्युत जोन पर 25 लाख की लागत से बनाये गए विद्युत उपभोक्ता सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया तथा 11 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बनने जा रहे कंट्रोल रूम हेतु नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि विनय नगर जोन को स्मार्ट जोन बनाया जा रहा है इसके लिए उपभोक्ता सेवा केन्द्र तो बन गया जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण 24 घंटे किया जाएगा। बिल, मीटर खराबी या लाइन की बजह से विद्युत में कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण जल्द से जल्द  किया जा सकेगा। 

इन विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड 3 में 90 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं 1 करोड 47 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें लालू की दुकान से मुकेश राठौर के घर तक सीसी रोड लागत 8 लाख 47 हजार, कोटेश्वर तिराहा पर ट्रांसफार्मर की फेंसिंग लागत 40 हजार, राजेश बैस जी के घर के पास एलटी लाइन के एक पोल लाइन विस्तार साइड ब्रेकेट लागत 65 हजार, पचासा लाइन में ट्रांसफार्मर की फेंसिंग लागत 40 हजार, टंकी वाला पार्क के पास विनय नगर सेक्टर 3 से पानी की टंकी के चारो ओर डामरीकरण कार्य लागत 36 लाख 20 हजार, टंकी वाले पार्क में फुटपाथ निर्माण एवं बाउण्ड्री मरम्मत पुताई कार्य लागत 10 लाख, राजीव गांधी सामुदायिक भवन डीटीआर की फेंसिंग कार्य लागत 40 हजार, तिकोनिया पार्क मंे बाक्स कलवर्ट निर्माण लागत 10 लाख, जैन मंदिर के पास डीटीआर शिफ्टिंग 11केव्ही ए लाइन लागत 2 लाख 15 हजार, लिटिल फ्लोवर स्कूल के पास 11 केव्ही पोल शिफ्टिंग 1 लाख 46 हजार, डीआरपी स्कूल के पास जेल रोड पुलिया शैलेन्द्र बैस की पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण लागत 18 लाख एवं भवानी जी के घर के पास उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय करने हेतु एलटी पोल लगाने का कार्य लागत 2 लाख 55 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसक साथ ही मस्जिद के पास में सीसी रोड निर्माण लागत 33 लाख, सतीश त्रिपाटी के मकान के पास सीसी रोड निर्माण लागत 28 लाख, ज्वाला पार्क के पास 86 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य एवं बिजली एलटी लाइन के पोल शिफ्टिंग का कार्य लागत 35 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles