Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गंगादास की शाला में किए भजन-कीर्तन

  खुशियों की दास्तां (विकास यात्रा) ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गंगादास की शाला में किए भजन-कीर्तन  ग्वालियर / भजन-कीर्तन से आत्मा को शांति मि...

 


खुशियों की दास्तां (विकास यात्रा)

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गंगादास की शाला में किए भजन-कीर्तन 

ग्वालियर / भजन-कीर्तन से आत्मा को शांति मिलती है और हृदय प्रफुल्लित होता है। हमारे संतों का भी यही कहना है कि मनुष्य को 24 घंटे में कुछ समय भजन – कीर्तन और भगवान की आराधना के लिये देना चाहिए। जिंदगी की भागदौड़ में कुछ पल निकालकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी पहुँचे गंगादास की शाला और संतों के साथ बैठकर किया भजन – कीर्तन । 

5 फरवरी से निरंतर विकास यात्राओं में घूम रहे ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब वार्ड-32 में स्थित गंगादास की शाला पहुँचे तो भगवान के दर्शन उपरांत संतों के साथ बैठकर भजन-कीर्तन में भी हुए शामिल । उन्होंने न केवल भजन गाया बल्कि झींका बजाकर भी भजनों का लिया भरपूर आनंद । 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विकास यात्रा के दौरान न केवल आम जनों से संवाद कर रहे हैं। बल्कि विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ-साथ बच्चों के साथ खेलकूद में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही धार्मिक आयोजनों में भी पहुँचकर सहभागिता कर रहे हैं। विकास यात्राएँ निरंतर 25 फरवरी तक संचालित की जायेंगी। इसके तहत अनेक पात्र हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles