Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

निकिता, साक्षी, अंशिका, स्वार्थी, राधिका, अंजली और शिवा को लाड़ली लक्ष्मी योजना के मिले प्रमाणपत्र

  ( खुशियों की दास्ताँ)    निकिता, साक्षी, अंशिका, स्वार्थी, राधिका, अंजली और शिवा को लाड़ली लक्ष्मी योजना के मिले प्रमाणपत्र  मुरैना /जौरा व...

 

(


खुशियों की दास्ताँ)   

निकिता, साक्षी, अंशिका, स्वार्थी, राधिका, अंजली और शिवा को लाड़ली लक्ष्मी योजना के मिले प्रमाणपत्र 

मुरैना /जौरा विकासखण्ड के ग्राम अरहेला में विकास यात्रा पहुंची तो लाड़ली लक्ष्मियों के भाग्यों का उदय हुआ। 

जौरा विकासखण्ड के ग्राम अरहेला की निकिता पुत्री सोनेराम, साक्षी पुत्री ऋषिकेश, अंशिका पुत्री ब्रजपाल, स्वार्थी पुत्री गजराज, राधिका पुत्री विक्की, अंजली पुत्री विजय और शिवा पुत्री नर सिंह सिकरवार को विकास यात्रा में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र पाकर पुत्रियों की मां ही नहीं, पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। 

ग्राम अरहेला निवासी सोनेराम, ऋषिकेश, ब्रजपाल बताते है कि पुत्री अब किसी पर बोझ नहीं बनेगी, क्योंकि प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एक ऐसी योजना बनाई है, जिसकी राशि से बेटियां पढ़-लिख सकेंगी, 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बेटी के विवाह के लिये भी एक लाख से अधिक रूपये की राशि मिल सकेगी। श्री सोनेराम ने बताया कि बेटी को जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई, शादी आदि की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ली है और तो और सरकार आज स्वयं घर चलकर विकास यात्रा के माध्यम से हमारी पुत्रियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये है। अब हमारी बेटियां भी लखपति कहलायेंगी। 

डी.डी.शाक्यवार

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles