Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विडियो वायरल मामले में पटवारी राजकुमार को किया निलंबित

  विडियो वायरल मामले में पटवारी राजकुमार को किया निलंबित गुना /अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री विकास कुमार आनन्दं ने बताया कि तहसीलदार कुंभ...

 


विडियो वायरल मामले में पटवारी राजकुमार को किया निलंबित

गुना /अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री विकास कुमार आनन्दं ने बताया कि तहसीलदार कुंभराज के प्रतिवेदन के अनुसार हरिभूमि समाचार पत्र में दिनांक 07 फरवरी 2023 को प्रकाशित समाचार एवं वायरल ऑडियों को संज्ञान में लेकर वारयल ऑडियों को सुना गया उक्त वायरल ऑडियों में जो दो व्यक्तियों के मध्य बातचीत की आवाज जो सुनाई दे रही है। उसमें से एक आवाज श्री राजकुमार दुबे पटवारी जैसी प्रतीत होती है। उक्त वारयल ऑडियों घटनाक्रम से राजस्व विभाग की छवि धूमिल होती है। श्री दुबे पटवारी का यह अपकृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा  का स्पष्ट उल्लंघन होकर कदाचरण की श्रेणी में आने से उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई। उक्त संबंध में श्री राजकुमार दुबे,  तहसील कुंभराज को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। श्री दुबे द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं होने तथा उनके कार्य प्रणाली एवं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो से पटवारी पद की गरीमा खंडित होकर राजस्व विभाग की छवि धुमिल हुई है। अतः श्री राजकुमार दुबे तहसील कुंभराज को उपर्युक्त आरोपों के अतिरिक्त अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा नियम के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय चाचौड़ा रखा जाता है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles