Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विकास यात्रा के दौरान जल संरक्षण के लिये कलश यात्रा के माध्‍यम से जारी हैं जागरूकता कार्यक्रम

  विकास यात्रा के दौरान जल संरक्षण के लिये कलश यात्रा के माध्‍यम से जारी हैं जागरूकता कार्यक्रम गुना/शासन के निर्देशानुसार हर ग्राम में किए ...

 






विकास यात्रा के दौरान जल संरक्षण के लिये कलश यात्रा के माध्‍यम से जारी हैं जागरूकता कार्यक्रम

गुना/शासन के निर्देशानुसार हर ग्राम में किए गए कार्यों की विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  इसके अंतर्गत यह यात्रा बमोरी विधानसभा के ग्राम मछरिया, करमदा, करमदी, मढीखेड़ा कार्यक्रम स्थल ग्वारखेडा से खडेला, नोनपुरा, हिनोतिया, मोरखेडी, कार्यक्रम स्थल डेहरा से परांठ, खर्राखेड़ा कार्यक्रम स्थल दोहरदा से बोगला कार्यक्रम स्थल बरोदिया से जोहरी, ढिमरापुरा, काली तलैया, कार्यक्रम स्थल जैतपुरा ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है।

राघौगढ़ विधानसभा में विकास यात्रा  कार्यक्रम स्थल सोरामपुरा से कार्यक्रम स्थल गोविंदपुरा से कार्यक्रम स्थल सुंदरखेड़ी से कार्यक्रम स्थल पारकना कार्यक्रम स्थल गावरी से कार्यक्रम स्थल दीतलवाड़ा , सूजापुरा से कार्यक्रम स्थल फाजलपुर से  डोबा ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गई। 

चांचौड़ा विधानसभा में विकास एवं कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल गुलवाड़ा, टुंडावेह से कार्यक्रम स्थल भमावद से कार्यक्रम स्थल बडागांव, खिरिया खेरात से कार्यक्रम स्थल विरयाई, गणेशपूराकांतर, बंदरुआ से कार्यक्रम स्थल खेजडारामा,किशनपुरा, वीरपूरा से कार्यक्रम स्थल आंकेखेड़ी,  कडैयाकला, वेहडावेह से कार्यक्रम स्थल बहुखेड़ी, होत्याखेड़ी, जोगिराड़ा, बलगुड़ा, लामाखेड़ा, छोल्या से कार्यक्रम स्थल माणकचौक, हनुमतखेड़ा ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है।   

गुना विकास विधानसभा में कार्यक्रम स्थल गेहूखेडागिर्द, बेहटा झिर से कार्यक्रम स्थल गोपाल टकटैयां, आनंदपुर, कंकड़ा, बादली, चांदोल से कार्यक्रम स्थल सतनपुर - कानोन, करोदिया के क्रम यात्रा आगे की ओर प्रगतिरत रहेगी। विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गई । साथ ही युवा जल संवाद,जलसखी संवाद,जल शपथ कार्यक्रम आयेजित किये गये। 

विकास यात्रा के दौरान लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम गुना के अधिकारी/ कर्मचारियों, आईएसए संस्‍था द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित परिवारों को जानकारी दी जा रही है एवं अन्य समस्याओं की जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की कार्यों की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामवासियों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल कैसे उपलब्ध होता रहेगा उसके बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामवासियों को इस हेतु क्या-क्या कार्यवाही करना है, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की क्या जवाबदारी है, के बारे में भी जागरूक  किया जा रहा है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles