Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आकाश अब घूमने-फिरने के लिये मोहताज नहीं रहे

( खुशियों की दास्ताँ)                     आकाश अब घूमने-फिरने के लिये मोहताज नहीं रहे  मुरैना /जौराखुर्द मुरैना निवासी निःशक्त आकाश शर्मा अब...


(





खुशियों की दास्ताँ)                    

आकाश अब घूमने-फिरने के लिये मोहताज नहीं रहे 

मुरैना /जौराखुर्द मुरैना निवासी निःशक्त आकाश शर्मा अब घूमने-फिरने के मोहताज नहीं रहे। क्योंकि अब उन्हें घूमने-फिरने के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा निःशुल्क ट्रायस्किल मिल गई है। श्री आकाश शर्मा बताते हैं कि उनके पैरों की निःशक्तता के कारण वे कहीं घूम-फिर नहीं सकते थे, उन्हें आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी।  

अब उन्हें शासन से निःशुल्क ट्रायस्किल मिलने पर वे बेहद प्रसन्न हैं। वे कहते हैं कि अब उन्हें कहीं आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब वे आसानी से कहीं भी आ-जा सकते हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश शासन को धन्यवाद देते हैं।    

क्र. 001/01/मोबा. नंबर 9074492604 

डी.डी.शाक्यवार

(खुशियों की दास्ताँ)   

मोटराईज्ड ट्रायस्किल पाकर प्रसन्न हैं दिव्यांग बन्टी 

मुरैना /मुरैना जिले के नौगांव निवासी बन्टी मोटराईज्ड ट्रायस्किल पाकर प्रफुल्लित हो रहा है। दोस्त यारों को कह रहा है कि अब मैं भी आपकी तरह फराटे भरकर शहर, गांव घूम सकता हूं। अब मुझे मध्यप्रदेश सरकार की दिव्यांग योजना से मोटराईज्ड ट्रायस्किल मिल गई है। यह ट्रायस्किल मुझे पिछले दिनों टाउनहॉल मुरैना में आयोजित हुये दिव्यांगों को उपकरण वितरण शिविर में यह मोटराईज्ड ट्रायस्किल प्रदाय की गई। 

नौगांव निवासी श्री बन्टी पुत्र पुरूषोत्तम ने बताया कि मेरे पैर बचपन में ही किसी बीमारी से इतने कमजोर हो चुके थे, कि मैं चलने-फिरने लायक नहीं था। मेरे परिवार वालों ने मेरे पैरो के उपचार के लिये जितनी घर में राशि थी, उतनी लगाई गई। उसके बावजूद भी मेरे पैर ठीक नहीं हुये और मैं हमेशा के लिये पैरो से निःशक्त हो गया। मैं मन ही मन सोचता था कि अब मैं घर के अलावा और कहीं जाने लायक नहीं रहा। क्योंकि मुझे ले जाने के लिये परिवार का एक सदस्य मेरा सहारा बनकर चलता था, किन्तु प्रदेश सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिये शिविर लगाकर मोटराईज्ड ट्रायस्किल प्रदाय की, इससे मैं फूला नहीं समा रहा हूं। अब मैं अपने परिवार के किसी भी सदस्य पर आने-जाने के लिये आसरित नहीं हूं। अब मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सभी जगह शादी, विवाह, बाजार, दावत, शहर, गांव में भी घूम सकूंगा।   

क्र. 002/02/मोबा. नंबर 9617267559  

डी.डी.शाक्यवार 

(खुशियों की दास्ताँ)     

सोनेराम यादव भूसा भरने से हुये निश्चिंत 

मुरैना /मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सुजरमा निवासी श्री सोनेराम यादव भूसा भरने से निश्चिंत हो गये है। अब वे अपने पशुओं के लिये सालभर के लिये भूसे का स्टॉक कर सकते है। यह इसलिये संभव हो सका कि अब उन्हें केसीसी का लाभ मिलने लगा है। इस केसीसी से उन्हें पूरे वर्षभर के भूसे के लिये 1 लाख 8 हजार रूपये की कम ब्याज पर राशि प्राप्त हुई है। इससे उन्होंने भूसा वर्षभर के लिये सुरक्षित कर रखा है। 

श्री सोनेराम यादव 6 भैंस, 3 गाय पालकर अपने परिवार की गुजर-बसर करते है। उनके साथ पास पुस्तेनी 6 से 7 बीघा जमीन भी है। परन्तु 9 पशुओं के लिये चारा पूरे वर्षभर के लिये उनके लिये कम पड़ जाता था। श्री सोनेराम आये दिन यही सोचते रहते थे कि या तो पशुओं की संख्या कम कर दूं या फिर किसी से पैसा उधार लेकर भूसा और खरीद लूं। फिर मन में ख्याल आता था कि पशु बेच दूंगा तो घर-गृहस्थी का खर्च कैसे चल पायेगा। एक दिन डॉ. पंकज बाबू कोशिक से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि क्यों न बेटनरी विभाग से केसीसी बनवा लें, तो बहुत कम प्रतिशत की दर पर ऋण मिलेगा, जिससे पूरे वर्षभर का भूसा खरीद सकते है। श्री सोनेराम यादव ने डॉक्टर पंकज बाबू कोशिक की बात मानकर आवेदन बेटनरी विभाग में केसीसी प्राप्त करने के लिये जमा कर दिया। कुछ समय बाद ही उन्हें 1 लाख 8 हजार रूपये का ’’पशुपालन केसीसी योजना’’ के रूप में ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने भूसा क्रय कर स्टॉक कर लिया और जो ऋण लिया था, उसकी अदायगी भी धीरे-धीरे करने लगे है। पूरे परिवार का भी खर्च आसानी से अब चलने लगा है।  

बेटनरी विभाग के उपसंचालक डॉ. भदौरिया ने बताया कि बेटनरी विभाग की ’’पशुपालन केसीसी योजना’’ उन लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है, जो उनी-दूनी ब्याज पर ऋण लेकर पशुपालन के लिये भूसा क्रय करते है। उन्हें पशुपालन केसीसी योजना का सहारा लेकर ऋण प्राप्त करके वर्षभर के लिये भूसे का प्रबंध करें।  

क्र. 003/03/मोबा. नंबर 9770108413    

डी.डी.शाक्यवार

बाजरा नमूना अमानक पाये जाने पर फर्म का पंजीयन निरस्त 

मुरैना /कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अनंत सड़ैया के मार्गदर्शन में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुरैना द्वारा 10 जुलाई को नमन बीज भण्डार फाटक बाहर अम्बाह रोड़ मुरैना से बाजरा का नमूना लिया गया, जिसका सैम्पल प्रयोगशाला ग्वालियर भेजा गया। बीज प्रयोगशाला ग्वालियर द्वारा 18 अगस्त को रिपोर्ट के अनुसार नमूना का अंकुरण 66 प्रतिशत पाया। जो अमानक की श्रेणी में आता है।   

इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस 29 अगस्त को भेजा गया, किन्तु नोटिस का जबाव एक सितम्बर तक प्रस्तुत नहीं किया गया। इसलिये उपसंचालक श्री अनंत सडै़या ने नमन बीज भण्डार फाटक बाहर अम्बाह रोड़ मुरैना का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। 

कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ वंदे-मातरम का गायन 

मुरैना /राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान “जन गण मन“ का सामूहिक गायन बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में हुआ। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

उपभोक्ता आयोग का फैसला 

उपभोक्ता को कैंनरा बीमा कंपनी 27 लाख रूपये का भुगतान करे

मुरैना /जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य श्री राकेश शिवहरे ने केनरा ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को  शिकायतकर्ता महेश पुत्र राजेश जाटव को 27 लाख रूपये मय ब्याज एवं 3 हजार रूपये  छतिपूर्ति सहित 30 दिन में अदा करने का आदेश दिया है।  

परिवाद अनुसार शिकायतकर्ता के भाई नंदकिशोर ने बीमा राशि अदा कर बीमा कराया तथा भाई महेश को नॉमिनी नामित किया था। बीमा करते हुए मेडिकल परीक्षण एवं प्रस्ताव फार्म भरा गया। परंतु कुछ समय बाद नंदकिशोर की मृत्यु हो गई। आबेदक ने  बीमा कंपनी को समस्त दस्तावेज सहित बीमा क्लेम हेतु दिये गये, परंतु बीमा कंपनी ने  बीमाधारक पर तथ्य छुपाने और केवाईसी दस्तावेजों के हस्ताक्षर का मिलान न होने से उनकी बीमा पॉलिसी को निरस्त करने एवं बीमा के लिए आवेदन को निरस्त करते हुए क्लेम भुगतान देने से इनकार कर दिया। जिससे पीड़ित ने न्यायालय उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में परिबाद प्रस्तुत कर दस्ताबेजी साक्ष्य सहित दावा किया। बीमा कंपनी द्वारा जिस आधार पर क्लेम निरस्त किया गया। उसे प्रमाणित करने के लिए कोई साक्ष्य पेश नही किए। उपभोक्ता न्यायपीठ ने समस्त बिंदुओ पर विचारण करते हुए बीमा कंपनी को क्लेम निरस्त करना सेवा में कमी माना गया। न्यायालय उपभोक्ता आयोग द्वारा बीमा कंपनी को बीमाधारक की मृत्यु क्लेम की राशि 27 लाख रुपए, निरस्ती दिनांक से 6 प्रतिशत ब्याज और 3 हजार रुपए की छतिपूर्ति राशि 30 दिन में शिकायतकर्ता को अदा करने का फैसला दिया गया।


शारीरिक बीमारी नहीं होती स्वच्छता किट से - प्रीति शर्मा

मुरैना /जोड़ो इंडिया फाउंडेशन पुणे के सहयोग से हड़वासी युवा मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली विकासखण्ड मुरैना पर बुधवार को स्वच्छता किट वितरण व सीडबाल तैयार करबाए गए। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार शर्मा ने पर्यावरण की जानकारी दी।  

प्रीति शर्मा ने स्वच्छता किट की जानकारी दी। बच्चियों ने सीडबाल बनाये, जिसमें स्कूल की शिक्षका श्रीमती नीलम यादव, श्रीमती साधना तोमर, श्रीमती पुष्पा भारद्वाज, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती नीतू सिकरवार आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर छात्रायें मौजूद थीं।     


जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम 3 फरवरी को 

 मुरैना/ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टेंडर्स (बीआईएस) के संबंध में एक प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यक्रम 3 फरवरी को आयोजित किया जाना है। 

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त जिला कार्यालय प्रमुखों को ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टेंडर्स (बीआईएस) की फैकल्टी द्वारा 3 फरवरी को प्रातः 10 से 10ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में बीआईएस के महत्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है 

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में 59 पंजीयन केन्द्र निर्धारित 

पंजीयन 6 से 28 फरवरी तक होंगे 

मुरैना /मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के आदेशानुसार रबी विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले में 59 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन 6 से 28 फरवरी तक होंगे। जिसमें अम्बाह 10, पोरसा में 9, मुरैना-जौरा में 15-15, कैलारस में 4 और सबलगढ़ में 6 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। 

जानकारी के अनुसार अम्बाह विकासखण्ड के अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दिमनी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिकरोड़ी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिरहरूआ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लल्लूबसई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खड़ियाहार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बरबाई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रछेड़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोठ, विपणन सहकारी समिति अम्बाह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रिठौना पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये है।  

पोरसा विकासखण्ड के लिये विपणन सहकारी संस्था पोरसा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अर्रोन, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रजौधा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सेंथरा-अहीर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उसेदपुर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसमड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भोनपुरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तरसमा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुरेंठा पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। 

मुरैना के लिये विपणन सहकारी समिति मुरैना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बड़ागांव-नावली, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शिवलाल का पुरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अजनौधा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जारह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जींगनी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिचौला, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिपरसेवा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नूरावाद, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रिठौराकलां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दीखतपुरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मृगपुरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जडेरूआ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दतहरा और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पढ़ावली में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है।  

इसी प्रकार जौरा के लिये विपणन सहकारी समिति जौरा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खांडोली, खनेता, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति निटहरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुन्द्रावजा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति परसोटा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुजानगढ़ी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मैनाबसई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पहाडगढ़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चेना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिश्नोरी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भैंसरोली, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पचोखरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उत्तमपुरा और रजौधा में पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। 

कैलारस के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कैलारस, विपणन सहकारी समिति कैलारस, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मामचौन, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुरजमा खरीदी केन्द्र बनाये गये है। 

सबलगढ़ के लिये विपणन सहकारी संस्था सबलगढ़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति टेंटरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रामपुरकलां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झुण्डपुरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुल्होली और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जाबरोल पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। 

सैनिक, वीर नारी, विधवा 31 मार्च तक डिस्चार्ज बुक जिला सैनिक कार्यालय को प्रस्तुत करें 

मुरैना /विंग कमान्डर सुरंगलीकर जिला सैनिक कार्यालय अधिकारी मुरैना ने बताया है कि सैनिक, वीर नारी, विधवा 31 मार्च तक डिस्चार्ज बुक जिला सैनिक कार्यालय को प्रस्तुत करें। वर्ष 2016 से पहले पेंशनधारियों को अवगत कराया गया है कि व्यक्तिगत डिटेल पेनकार्ड, आधार कार्ड, डिस्चार्ज बुक, पीपीओ की कॉपी और अपने आश्रितों के पेनकार्ड, आधार कार्ड की फोटो 31 मार्च 2023 से पहले जमा करायें। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles