Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अलग अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने लिया कलश यात्रा में भाग

  विकास यात्रा के दौरान लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने निकाली गई जल कलश यात्रा अलग अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने लिया कलश यात्रा ...

 



विकास यात्रा के दौरान लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने निकाली गई जल कलश यात्रा

अलग अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने लिया कलश यात्रा में भाग 

गुना /शासन के निर्देशानुसार हर ग्राम में किए गए कार्यों की विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह यात्रा बमोरी विधानसभा के ग्राम उकावदखुर्द, साबरामोदी, कार्यक्रम स्थल पोरूखेडी, कोंतर, गणेशपुरा, कार्यक्रम स्थल बींदाखेडा, धनोरिया, श्यामपुर, हिरनोदा, कार्यक्रम स्थल दुधई, छापरी, माली, आंतरसुना, कनचंपुरा, कार्यक्रम स्थल ख्‍यावदा, किशनगढ़, बिसोनिया, कार्यक्रम स्थल विलास, चीम, रामपुर, सिलवती कार्यक्रम स्थल रामपुर, पंचोरा, विलोदा, कार्यक्रम स्थल धरावाला, भूराखेडी, वछावदा, कार्यक्रम स्थल ठेऊआ ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सहकलश रथ के साथ निकाली गई।

राघौगढ़ विधानसभा में विकास यात्रा कार्यक्रम स्थल पुरेना, पुरेनी सेकार्यक्रम स्थल नादनेर से कार्यक्रम स्थल बंदरगढ़ा से ग्राम बंदरगढा से कार्यक्रम स्थल दोराना से कार्यक्रम स्थल विधौरिया से कार्यक्रम स्थल खेराई एवं ईसाटोडा से कार्यक्रम स्थल सावरीनाथ से कार्यक्रम स्थल अचकलपुर एवं कड़ैया ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गई।

चांचौड़ा विधानसभा में विकास एवं कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल खातोली से कार्यक्रम स्थल बिजनीपुरा से कार्यक्रम स्थल जयसिंहपुरा चारणपुरा, से कार्यक्रम स्थल पटौदीसे  कार्यक्रम स्थल कोलुआ, बिलखेड़ी, चौपानखुर्द से कार्यक्रम स्थल  घाटाखेड़ी, बढ़पुरा, अमरपुरा से  कार्यक्रम स्थल चितोडा जमोन्याकला, हरदोलखेड़ी से कार्यक्रम स्थल अजगरा, अजगरी, रमडा, खेजडा काला खुर्द ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गयी।

जल जीवन मिशन अन्‍तर्गत नल जल योजना जामोन्‍याकला का लोकार्पण माननीय पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती ममता मीना एवं जिला पंचायत सदस्‍य श्री रधुवीर सिंह मीना तथा जनपद अध्‍यक्ष चांचौडा श्रीमती प्रकाश बाई मीना द्वारा किया गया। जिसकी लागत  29.26 लाख है। जिससे 107 परिवार लभान्वित होंगे।

गुना विकास विधानसभा में गुना ब्लॉक में कार्यक्रम स्थल करोद में विधायक श्री गोपीलाल जी जाटव, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय तथा श्री सचिन शर्मा एवं कलेक्टर श्री फ्रेंक नोवल ए०द्वारा कलश यात्रा में सहभागिताकर पेयजल के महत्व पर ग्रामवासियों से चर्चा की गई। तत्पश्चात यात्रा माहुर से कार्यक्रम स्थल मंगवार-विजयपुरा, इकोदिया से कार्यक्रम स्थल देवरीमार-कोलुआमार, चककोलुआमार, भौंरागिर्द से विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गई। साथ ही युवा जल संवाद, जलसखी संवाद कार्यक्रम आयेजित किये गये।

विकास यात्रा के दौरान लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम गुना के अधिकारी/ कर्मचारियों, आईएसए संस्‍था द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित परिवारों को जानकारी दी जा रही है एवं अन्य समस्याओं की जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की कार्यों की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामवासियों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल कैसे उपलब्ध होता रहेगा, उसके बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामवासियों को इस हेतु क्या-क्या कार्यवाही करना है, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की क्या जवाबदारी है, के बारे में भी जागरूक  किया जा रहा है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles