Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शिवपुरी वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बचाई नीलगाय की जान

  परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी की तत्परता ने बचाई नीलगाय की जान शिवपुरी / हाल के दिनों में वन परीक्षेत्र बदरवास के अंतर्गत दो काले हिरण मृत पा...

 



परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी की तत्परता ने बचाई नीलगाय की जान

शिवपुरी / हाल के दिनों में वन परीक्षेत्र बदरवास के अंतर्गत दो काले हिरण मृत पाए गए थे जिनका शिकार  जंगली जानवर द्वारा किया गया था और काले हिरण दो अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दिन मृत पाए गए थे तो इसी क्रम में एक अन्य मामला प्रकाश में आया है जिसमें शिवपुरी वन परीक्षेत्र अधिकारी ने एक नीलगाय को जोकि गहरे कुएं में गिर गई थी उसकी जान बचाने में तत्परता दिखाई है वन विभाग के अधिकारी के तौर पर इस तरह का मामला सामने आना सुखद बात है   सोमवार 6 फरवरी 2023 को परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी को अपने अधीनस्थ अमले से मिली सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए नीलगाय को सुरक्षापूर्वक कुएं से बाहर निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीट बड़गांव के बीट गार्ड बाबूलाल नरवरिया द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी को सूचना देने के तुरंत बाद ही परिक्षेत्र अधिकारी श्री गोपाल सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू टीम माधव नेशनल पार्क को साथ ले जाकर बड़ागाव स्थित एक कुएं से एक नर नील गाय जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया जिसमे परिक्षेत्र अधिकारी श्री गोपाल सिंह के साथ बीट गार्ड बाबूलाल नरवरिया, महेश गुप्ता, शिवकुमार शाक्य के साथ माधव नेशनल पार्क शिवपुरी की रेस्क्यू टीम द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जिसमें ग्रामीण विशन सिंह गुर्जर द्वारा टीम के साथ मिलकर कुएं से नीलगाय को बाहर निकाला गया, बाहर आते ही नील गाय जंगल की तरफ भाग गया।

परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी द्वारा समस्त रेस्क्यू टीम एवम ग्रामीणों के सहयोग की प्रशंशा की गई।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles