Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नवांकुर की सेक्टर बैठक आयोजित, ग्रामीणों ने ली बिजली बचाने की शपथ

नवांकुर की सेक्टर बैठक आयोजित, ग्रामीणों ने ली बिजली बचाने की शपथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति शंकरप...






नवांकुर की सेक्टर बैठक आयोजित, ग्रामीणों ने ली बिजली बचाने की शपथ

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति शंकरपुर नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम चकबमुलिया में सेक्टर बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्था के पदाधिकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजा खान एवम सचिव श्री मुकेश मीणा के साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण की छात्रा कु.सोनम खान,कु.विशाखा मीणा एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे 

नवांकुर संस्था द्वारा आयोजित सेक्टर बैठक में ऊर्जा साक्षरता को लेकर लोगो ने बिजली को बचाने का संकल्प लिया तथा समिति के अध्यक्ष श्री राजा खान ने ग्रामीणों को बताया कि हम 100 वाट के बल्ब का उपयोग करते है इसके स्थान पर हम 9 वाट की सीएफएल जला सकते है इसी से हमारी बहुत सारी ऊर्जा की बचत हो जाएगी हम देखते है कि दिन में भी हमारे बल्ब जलते रहते है जो कि बिजली का अपव्यय है इसे बंद करके ऊर्जा को बचाया जा सकता है आज का जीवन ऊर्जा का जीवन है। उपस्थित लोगों ने बल्ब के स्थान पर सी एफ एल जलाने की ओर दिन के समय में बल्बों को बंद रखकर बिजली बचाने की शपथ ली गई।

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण कारी योजना आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री सम्बल कार्ड योजना, शौचालय निर्माण, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैंशन, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। नशा मुक्ति को लेकर नशे से होने वाले दुष्प्रभावो पर चर्चा करते हुए लोगो को जागरूक किया गया एवम समग्र स्वच्छता तथा जल संरक्षण के लिए भी लोगो को प्रेरित किया गया।

श्योपुर क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान 140.38 लाख के कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन

6 ग्रामों में 579.3 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

श्योपुर /श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में आज विकास यात्रा का सफर ढोंटी ग्राम से शुरू होकर जानपुरा तक रहा इस दौरान यात्रा टर्रामाफी, बगवाड़ा, जैदा, ईच्छापुरा, गुवाड़ी, मठेपुरा, हसनपुर हवेली, मलपुरा, सलापुरा, सेमल्दा हवेली, अभयपुरा आदि ग्रामों के भ्रमण पर रही। इस दौरान जहाँ 140.38 लाख रूपये के निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया वहीं 579.3 लाख रूपये लागत की 6 नल जल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान एसडीएम श्री मनोज गढ़वाल, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसोदिया जनपद अध्यक्ष श्रीमति रीना मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री महावीर मीणा, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एम.एस. तोमर, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, सीईओ जनपद श्री एस.एस. भटनागर सहित अन्य अधिकारी, पंचायतो के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

विकास यात्रा के दौरान ग्राम जैदा में 8 लाख की लागत से निर्मित नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं 13.47 लाख लागत के हनुमान जी मंदिर परिसर बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क बड़ौदा मेन रोड़ से मलपुरा वाया चौंडपुर लागत 90.37 लाख के कार्य का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। मठेपुरा में 3.44 लाख लागत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण एवं 5.12 लाख के नाली निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया। ग्राम जानपुरा में 7.65 लाख लागत के सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भेरूमंदिर से शांतिधाम तक नाली निर्माण कार्य 12.33 लाख का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया।

6 ग्रामों में 579.3 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

विकास यात्रा के दौरान ग्राम जैदा में जलजीवन मिशन के तहत 135.32, ईच्छापुरा में 113.68, हसनपुर हवेली में 109.61, मठेपुरा में 122.65, मलपुरा में 40.36 एवं रामपुरा में 57.68 लाख रूपये लागत की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles