Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रियंका पटेलिया को मिल रहा छात्रवृत्ति का लाभ

खुशियो की दास्ता लाडली लक्ष्मी योजना बनी वरदान प्रियंका पटेलिया को मिल रहा छात्रवृत्ति का लाभ श्योपुर/मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 01 अपै्रल ...


खुशियो की दास्ता



लाडली लक्ष्मी योजना बनी वरदान

प्रियंका पटेलिया को मिल रहा छात्रवृत्ति का लाभ

श्योपुर/मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 01 अपै्रल 2007 से शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना बेटियो के लिए वरदान बन गई है। इस योजना के बाद न केवल लोगों की बेटा और बेटी में फर्क करने की सोच में अंतर आया है, बल्कि अभिभावक अपनी बेटियों को पढाने के लिए भी आगे आ रहे है। ऐसी कई बेटिया है, जो विगत वर्षो में लाडली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित हुई और अब छात्राओ के रूप में अध्ययनरत होकर इस योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर रही है, ऐसी बेटियों को सरकार द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर दो हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4 हजार और कक्षा 11 एवं 12 में पढने पर 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना से छात्राओं को पढाई में मदद मिल रही है। आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम निमानिया की अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्रा कु. प्रियंका पटेलिया जो कि हाई स्कूल में अध्ययनरत है, इस योजना में लाभ लेकर पढाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में भी छात्रवृत्ति का अतिरिक्त लाभ मिला है। आगे पढने के लिए फीस एवं नोटबुक आदि अध्ययन उपयोगी सामग्री के लिए यह राशि उपयोगी है। उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले की 03 हजार 282 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को इस योजना में लाभ प्राप्त हो रहा है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles