Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सरसों, चना व मसूर के उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर हो रहा है पंजीयन

  सरसों, चना व मसूर के उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर हो रहा है पंजीयन  25 फरवरी तक होगा पंजीयन का काम  ग्वालियर / राज्य शासन के दिशा-नि...

 सरसों, चना व मसूर के उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर हो रहा है पंजीयन 

25 फरवरी तक होगा पंजीयन का काम 

ग्वालियर / राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की कार्यवाही ई-उपार्जन पोर्टल पर की जा रही है। पंजीयन का काम 25 फरवरी 2023 तक होगा। केन्द्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत शासन द्वारा रबी फसलों के उपार्जन के लिये आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

ग्वालियर सहित 39 जिलों में होगा सरसों का उपार्जन 

समर्थन मूल्य पर सरसों का उपार्जन ग्वालियर सहित प्रदेश के 39 जिलों अर्थात भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, डिण्डोरी, मण्डला, दतिया, रीवा, सिंगरौली, आगर, गुना, पन्ना, रतलाम, सतना, अशोकनगर, शहडोल, विदिशा, राजगढ़, सिवनी, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर, शाजापुर, कटनी, उज्जैन, उमरिया, रायसेन, सागर, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल और हरदा में होगा। 

मसूर का उपार्जन इन जिलों में होगा

समर्थन मूल्य पर मसूर का उपार्जन 37 जिलों राजगढ़, सतना, डिण्डोरी, विदिशा, सागर, रीवा, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, पन्ना, दमोह, मण्डला, जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर, सिवनी, अशोकनगर, कटनी, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी, शहडोल, होशंगाबाद, भिण्ड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, नीमच, हरदा और धार में किया जायेगा।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles