Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रधानमंत्री आवास से कौशल्‍या बाई को मिला रहने का ठिकाना

  सफलता की कहानी  खुशियों की दास्‍तां प्रधानमंत्री आवास से कौशल्‍या बाई को मिला रहने का ठिकाना गुना / हितग्राही का नाम          :-    कौशल...

 


सफलता की कहानी 

खुशियों की दास्‍तां

प्रधानमंत्री आवास से कौशल्‍या बाई को मिला रहने का ठिकाना

गुना /

हितग्राही का नाम          :-    कौशल्‍या बाई पत्नि स्‍व: घासीराम विश्‍वकर्मा 

पता                      :-    ग्राम पंचायत जामनेर राघौगढ जिला गुना 

योजना का नाम            :-    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

विभाग का नाम            :-    पंचायत राज्‍य ग्रामीण विकास विभाग 

दिये गये लाभ का विवरण    :-    आवास का लाभ दिया गया

लाभ से पूर्ण आर्थिक पृष्‍ठभूमि  :-  एक कच्‍चे घर में निवास 

लाभ के बाद वर्तमान स्थिति      :-    एक पक्‍के आवास में आवास निवास 

मैं कौशल्‍या बाई पत्नि स्‍व. श्री घासीराम विश्‍वकर्मा उम्र 61 वर्ष ग्राम पंचायत राघौगढ जिला गुना की निवासी हॅू। मेरे पति की मृत्‍यु लगभग 13 वर्ष पूर्व हो चुकी हैं। पति की मृत्‍यु के पश्‍चात परिवार के भारण पोषण की काफी अधिक समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गयी थी। परिवार में 6 बच्‍चे हैं। जिनमें 2 पुत्र एवं 4 पुत्रियां हैं। मेरे दोनों पुत्रों के विवाह होने के पश्‍चात दोनों मुझसे अलग रहने लगे थे। अब मेरे परिवार में स्‍वयं के अलावा अन्‍य कोई भरण पोषण करने वाला सदस्‍य नही था। मेरे पास बी.पी.एल. कार्ड होने के कारण म.प्र. शासन द्वारा अन्‍नपूर्णां योजना से खाद्यान्‍न प्राप्‍त होता हैं। उसी से पुत्रियों एवं स्‍वयं के खाने पीने की व्‍यवस्‍था करती रहती थी। मेरे द्वारा स्‍वयं मेहनत कर अपनी पुत्रियों का विवा‍ह सम्‍पन्‍न कराया गया। ग्राम पंचायत जामनेर में मध्‍यप्रदेश शासन की महत्‍वकांक्षी योजना राष्‍ट्रीय इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना से लाभांवित किया गया। कौशल्‍या बाई द्वारा अपने घर में खाना बनाने का कार्य परम्‍परागत साधन चूल्‍हे के माध्‍यम से किया जा रहा था। ग्राम पंचायत द्वारा उज्‍जवला योजना के तहत गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराया गया, गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध होते ही उनका चेहरा खुशी से खिल उठा। अब कौशल्‍या बाई के समक्ष सबसे गम्‍भीर समस्‍या उनका कच्‍चा घर था। कौशल्‍या बाई द्वारा ग्राम पंचायत में आवेदन देकर पक्‍के आवास दिये जाने की मांग की। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा अवलोकन कर देखा गया कि उनका नाम आवास सूची में दर्ज हैं। ग्राम पंचायत ने इनके आवास का सत्‍यापन किया और कौशल्‍या बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पूर्णत: पात्र पाते हुए उन्‍हें वर्ष 2020-21 में आवास स्‍वीकृत कराया गया। हितग्राही कौशल्‍या बाई द्वारा तत्‍परता से अपने घर का निर्माण पूर्ण कराया गया। शासन स्‍तर से किस्‍तो के माध्‍यम से कुल राशि 1 एक लाख 20 हजार रुपये प्रदाय की गयी, साथ ही आवास निर्माण में 90 दिन की मजदूरी की राशि का भी भुगतान किया गया एवं स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कौशल्‍या बाई को शौचालय निर्माण हेतु राशि 12 हजार रूपये प्रदाय किये गये। जब इस संबंध में कौशल्‍या बाई से मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ द्वारा चर्चा की गयी तो तो हितग्राही की खुशी की ठिकाना नही रहा। उन्‍होनें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी एवं मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बार-बार धन्‍यवाद कर आभार व्‍यक्‍त किया एवं उनका कहना था, शासन एवं सभी अधिकारियों के इस तरह के सहयोग से मुझे पक्‍के मकान के रुप में नया घर मिला हैं, जिससे एक विधवा महिला को समाज में बराबरी से जीने का अधिकार भी मिला हैं। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles