Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विकास यात्रा का आंगनबाड़ियों पर नहीं कोई असर

  विकास यात्रा का आंगनबाड़ियों पर नहीं कोई असर नरवर /शिवपुरी/ शासन भले ही विकास यात्रा निकाले या ग्राम सभा आयोजित करें ,परंतु नरवर विकासखंड ...

 विकास यात्रा का आंगनबाड़ियों पर नहीं कोई असर

नरवर /शिवपुरी/ शासन भले ही विकास यात्रा निकाले या ग्राम सभा आयोजित करें ,परंतु नरवर विकासखंड की आंगनबाड़ियों और उनके अधिकारियों पर कोई असर नहीं है। करेरा से सटी नरवर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में कोई आंगनवाड़ी नहीं खोली जाती है। यहां तक की लोग करेरा में रहकर ही मोबाइल से हाजिरी भर देते हैं,यह जानकारी सुपरवाइजर को भी रहती है परंतु कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। जब आंगनवाड़ी नहीं खुलेगी तो मध्यानह भोजन तो बनने को रहा।कहने को तो लोग यह भी कहते हैं कि नरवर विकासखंड की आंगनबाड़ियों में जो समूह संचालक हैं उनको 50% राशि बतौर सुविधा शुल्क नरवर जमा करना पड़ता है जिससे नाश्ता का पैसा नरवर जमा कर देते हैं और खाना का पैसा वह खुद समूह वाले खा लेते हैं।प्रति बच्चा ₹6 प्रतिदिन के हिसाब से मध्यान्ह भोजन की राशि मिलती है।परंतु किसी भी केंद्र पर ना तो आंगनवाड़ी केंद्र चालू है, ना ही कोई मध्यान भोजन मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र की इन दूरस्थ ग्रामों के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल से अपनी हाजिरी सहित बच्चों की भी हाजिरी फर्जी रूप से घर बैठे लगा देती हैं। जानकारी के अनुसार प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र रंगाई पुताई के लिए ₹8000 से लेकर ₹5000 तक आए हुए हैं। परंतु किसी भी कार्यकर्ता के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों की रंगाई पुताई  नहीं कराई गई है और पैसे भी आहरण कर लिए गए हैं।यह बहुत बड़ा घोटाला नरवर विकासखंड के अंतर्गत हुआ है।क्षेत्रीय नागरिकों ने विकास यात्रा के मुख्य अतिथियों, मंत्रियों अधिकारियों से मांग की है कि आंगनवाड़ी केंद्र का अवलोकन करें,क्योंकि आंगनबाड़ियों पर इस विकास यात्रा का कोई असर नहीं है।

यहां तक की किसी केंद्रों पर कार्यालय का नाम, समय एवम कार्यकर्ता का नाम भी नही लिखा है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles