Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जिला शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक जगदीश बाथम का एक दिन का वेतन काटा

  जिला शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक जगदीश बाथम का एक दिन का वेतन काटा मुरैना / जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक ने 8 फारवरी को शासकीय माध्यम...

 जिला शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक जगदीश बाथम का एक दिन का वेतन काटा

मुरैना / जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक ने 8 फारवरी को शासकीय माध्यमिक शाला अलापुर व शासकीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 4 शिक्षक थे जिसमें से 1 शिक्षक सीएल पर थे। जिलाशिक्षाधिकारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय शाला में 11 बजकर 5 मिनट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस समय प्रधानाध्यापक श्री जगदीश बाथम आधा घंटे लेट उपस्थित हुये जबकि विद्यालय में 113 छात्रों की संख्या दर्ज थी जिसमें मात्र 11 छात्र मौजूद मिले। जिलाशिक्षाधिकारी श्री पाठक ने प्रधानाध्यापक श्री जगदीश बाथम का एक दिवस का वेतन काटने का नोटिस थमाया।

जिला शिक्षाधिकारी को अलापुर छात्रावास में व्यवस्थायें मिली बेहतर

जिला शिक्षाधिकारी श्री पाठक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्रावास अलापुर का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान छात्राओं को भोजन, रहने आदि की व्यवस्थाओं मे पूछताछ की। छात्राओं ने शासन के द्वारा मिलने वाली सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। इसके बाद जिलाशिक्षाधिकारी श्री पाठक छात्रावास की निर्माणाधीन छत का अवलोकन करने पहुंचे। छत का कार्य भी संतोषप्रद चलता हुआ मिला।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles