Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सामुदायिक भवन बनने से खुश हैं रामपुरावासी

  खुशियों की दास्तां  सामुदायिक भवन बनने से खुश हैं रामपुरावासी  ग्वालियर / रामपुरा निवासी सोबरन सिंह, अमर सिंह, अजमेर सिंह व बंटी यादव सहित...

 



खुशियों की दास्तां 

सामुदायिक भवन बनने से खुश हैं रामपुरावासी 

ग्वालियर / रामपुरा निवासी सोबरन सिंह, अमर सिंह, अजमेर सिंह व बंटी यादव सहित अन्य ग्रामवासी हीरा भुमिया मंदिर पर बैठकर अपनी खुशियाँ मना रहे थे। खुशी की वजह थी गाँव में सामुदायिक भवन का निर्माण । विकास यात्रा लेकर पहुँचे उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने इस सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। 

ग्वालियर – तिघरा मार्ग पर स्थित रामपुरा ग्राम के समीप लगभग 10 लाख रूपए की लागत से प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों की मांग पर हीरा भुमिया मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। लगभग ढ़ाई हजार की आबादी वाली इस ग्राम पंचायत में अभी तक सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिये कोई अच्छी जगह नहीं थी। गाँव के निवासी सोबरन सिंह कहते हैं कि अब बारात ठहराने, भजन-कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये गाँववासियों को अच्छा स्थान मिल गया है। 

सोबरन बोले कि हीरा भुमिया मंदिर पर लगने वाले मेले के दौरान सामुदायिक भवन की बड़ी जरूरत महसूस होती थी। अब यह समस्या दूर हो गई है। वे कहने लगे कि हम सब गाँववासी सामुदायिक भवन बनवाने के लिये सरकार के प्रति आभारी हैं। 

हितेन्द्र सिंह भदौरिया

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles