Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

उपनगर ग्वालियर का हो रहा है चहुँमुखी विकास - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

  विकास यात्रा (ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र) उपनगर ग्वालियर का हो रहा है चहुँमुखी विकास - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वार्ड-4 में 3 करोड से अधिक के...

 






विकास यात्रा (ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र)

उपनगर ग्वालियर का हो रहा है चहुँमुखी विकास - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

वार्ड-4 में 3 करोड से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण

ग्वालियर/ उपनगर ग्वालियर के वार्ड 4 में बारहवे दिवस विकास यात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोटेश्वर महादेव महाराज के दर्शन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास यात्रा को प्रतिदिन आमजन का अपार सहयोग एवं आर्शीवाद मिल रहा है। विकास यात्रा के दौरान श्री तोमर ने विद्युत एवं नगर निगम के 3 करोड से अधिक के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया। 

विकास यात्रा कोटेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर घासमंडी पुलिस चौकी, शमशान रोड, चन्द्रनगर, इन्द्रा कॉलोनी, ओम नगर, बारह बीघा, ठाकुर मोहल्ला, 24 बीघा मेवाती मोहल्ला, सदाशिव नगर, गुरूनानक नगर व कुशवाह मोहल्ला पहुँची। इस दौरान आंगनवाडियों में मंत्री श्री तोमर ने लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र वितरण किए। साथ ही विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्य किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और शिक्षकों का सम्मान भी किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनहितेषी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया, जिससे वह उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उपनगर की सभी प्रमुख सड़कों को फोरलेन रोड बनाने के साथ ही वार्डों में भी सड़कें को बनाई जा रही है। सीवर व पेयजल लाइनें डाली जा रही हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए प्रत्येक वार्ड के नजदीक ही संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राईज स्कूल के साथ ही स्मार्ट स्कूल भी बनाए जा रहे है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री प्रयाग तोमर, पार्षद श्रीमती रेखा चंदन राय, श्री चंदू सेन, श्री गुरूदयाल सिंह, श्री ध्रुव गौतम, श्री धर्मवीर राठौर सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles