Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सीएम हेल्‍प लाईन में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीएम हेल्‍प लाईन में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी गुना /कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा सीएम हेल्‍प ला...


सीएम हेल्‍प लाईन में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

गुना /कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा सीएम हेल्‍प लाईन में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु प्रस्‍ताव वरिष्‍ठ कार्यालय को भेजने के संबंध में 3 दिवस में अपना स्‍पष्‍टीकरण देने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। 


जारी सूचना पत्र अनुसार जिला योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एसआर रायकवार, जिला श्रम अधिकारी श्री आशीष तिवारी, खनिज अधिकारी श्री दीपक सक्‍सेना, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ0 राजकुमार ऋषिश्‍वर, उपायुक्‍त सहकारिता विभाग श्री मुकेश जैन, जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग तथा जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्‍द्र कुमार,  प्रभारी सहायक संचालक मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विभाग श्री राजेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पीके श्रीवास्‍तव तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसोदिया के एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु प्रस्‍ताव वरिष्‍ठ कार्यालय को भेजने के संबंध में 3 दिवस में अपना स्‍पष्‍टीकरण देने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। 

ज्ञातव्‍य है कि माह मार्च 2023 की फायनल ग्रेडिंग में उक्‍त विभागों द्वारा ‘’सी’’ एवं ‘’डी’’ ग्रेडिंग प्राप्‍त हुयी। जबकि समय-सीमा बैठक में कलेक्‍टर द्वारा ग्रेडिंग में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रतिदिन ग्रुप के माध्‍यम से भी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्‍प लाईन की ग्रेडिंग से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके उपरांत भी ग्रेडिंग में कोई सुधार नही हुआ, जो कि विभागीय कार्य में लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जिसके चलते कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। जवाब संतोषप्रद एवं समय सीमा में प्राप्‍त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles