Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सहरिया जनजाति के 10 हितग्राहियों को अनुदान पर प्रदाय की भैंसे

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सहरिया जनजाति के 10 हितग्राहियों को अनुदान पर प्रदाय की भैंसे  दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, वि...


गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सहरिया जनजाति के 10 हितग्राहियों को अनुदान पर प्रदाय की भैंसे 



दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आज शनिवार को दतिया में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के तहत् सहरिया जनजाति के 10 हितग्राहियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर मुर्रा प्रजाति की भैंसें प्रदान की। 



गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि सहरिया जनजाति के भाईयों को पशुपालन विभाग द्वारा जो 90 प्रतिशत अनुदान पर भैंसे उपलब्ध कराई गई है। वह उनके स्वरोजगार का जरिया बनेगा और पशु पालन के माध्यम से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के तहत् सहरिया जनजाति के 26 हितग्राहियों के भैंस पालन के प्रकरणों में 90 प्रतिशत अनुदान पर 2 लाख 35 हजार की भैंस पालन ईकाई के तहत् 10 हितग्राहियों जिसमें बदनपुर के 9 एवं खमेरा के 1 हितग्राही को  लगभग 1-1 लाख की लागत की एक-एक मुर्रा प्रजाति की भैंसे प्रदाय की गई। इसके साथ-साथ इन हितग्राही को पशु आहार भी प्रदाय किया गया। 







इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, सर्वश्री गिन्नी राजा परमार, अतुल भूरे चौधरी, सीईओ जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव, उपसंचालक पशु पालन विभाग डॉ. जीदास सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

दतिया में 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम आयोजित होगा 

गृह मंत्री ने सेन समाज हेतु हॉल निर्माण की घोयणा की 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया में 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जायेगा। 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र तीन दिवसय दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को झांसी ग्वालियर टोल प्लाजा के पास सेन समाज के जिला स्तरीय समम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोरेलाल सेन, जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह सेन विशेष रूप से उपस्थित थे। गृह मंत्री ने इस दौरान सेन समाज के लिए हॉल निर्माण की भी घोषणा की। 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गो में सेन समाज सबसे अधिक जागरूक एवं विश्वसनीय समाज रहा है। उन्होंने कहा कि सेन समज के हुनर को अन्य वर्ग के लोग अपना रहे है आज आवश्यकता है कि सेन समाज अपने परम्परागत व्यवसाय को आगे बढ़ाने हेतु आगे आये। इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं  सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका लाभ यह समाज लें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने कार्य एवं व्यवसाय से प्रेम करता है उसे उस व्यवसाय में वरकत भी होती है। अतः हमें अपने कार्य एवं व्यवसाय पर गर्व करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि  10 अगस्त से 14 अगस्त तक दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जबकि 9 अगस्त को पीले वस्त्रों के साथ महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा सिहोर को भी आमंत्रित किया गया है। 

कार्यक्रम के शुरू में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर संत शिरोमणी सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में सर्वश्री सेठी सेन, रामस्वरूप सेन, दिनेश सेन, महेश सेन, कल्लू सेन, महेश सेन, ऋतुराज सिंह सेन, कल्लू सेन, अखिलेश सेन, रामकुमार सेन, अरविन्द सेन, लक्ष्मीनाराण सेन, महेश सेन, रज्जन सेन, दिनेश सेन, हरिमोहन सेन, नगर पालिका बड़ौनी अध्यक्ष श्री कमलेश अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाघ्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, श्री गिन्नी राजा परमार, श्री अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

गृह मंत्री ने लोगों की सुनीं समस्यायें 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को राजघाट कॉलोनी निवास पर विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनत हुए अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

गृह मंत्री ने आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए हनुमागढ़ी में आयोजित गौ-शाला समिति की बैठक में भाग लियां 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्मत मिश्र आज बड़ौनकलां में करेंगे बाबा साहब अम्बेड़कर की मूर्ति का अनावरण 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 30 अप्रैल 2023 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे डबरा से बडोनकला के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे बड़ोनकला आगमन एवं बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप ग्राम काली पहाड़ी में आयोजित ‘‘मन की बात‘‘ के कार्यक्रम में सम्मिलित हेांगे। प्रातः 11.30 बजे डांग के हनुमानजी दतिया में अन्नपूर्णा समिति की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3.30 बजे दतिया निवास पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे दतिया नगर वार्डो में डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करे सायं 5.30 बजे डबरा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे दतिया आगमन एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास आगमन एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles