Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शहर के प्रत्येक वार्ड में 1.5 करोड़ स्वीकृत कर शीघ्र विकास कार्य प्रारंभ कराये जायें :श्रीमती सरोज रामजी व्यास

  शहर के प्रत्येक वार्ड में 1.5 करोड़ स्वीकृत कर शीघ्र विकास कार्य प्रारंभ कराये जायें :श्रीमती सरोज रामजी व्यास शिवपुरी/नगर पालिका परिषद की ...

 शहर के प्रत्येक वार्ड में 1.5 करोड़ स्वीकृत कर शीघ्र विकास कार्य प्रारंभ कराये जायें :श्रीमती सरोज रामजी व्यास


शिवपुरी/नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास शहर के विकास के वेहद चिन्तित है ओर यही कारण है कि वह अनेक पत्र मुख्यनगर पालिका अधिकारी को पत्र लिख चुकी है ओर बातचीत भी मोबाइल पर कर चुकी है. इनका कहना है कि बग़ैर भेद भाव के सभी वार्डों में विकास कार्य  हो और शहर के विकास हेतु १.५ करोड़ रुपये शीघ्र स्वीकृत किए जाए ,नगर पालिका के ज़िम्मेदार अधिकारी एवम् कर्मचारी सभी वार्डों का भ्रमण कर पार्षदों और स्थानीय वार्ड की जानता से संवाद स्थापित कर समस्यों को जाने ,उसके अनुसार ही शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ करावे,बरसात आने वाली है ,पिछले वर्ष नवीन परिषद के गठन के बाद पहली समस्या जो सामने आई थी उसमे शहर के जल भराव और नाले किनारे रहने वाले लोगों की परेशानी हम सबने देखी थी जिसमे लॉगों का करोड़ों रुपये का नुक़सान हुआ था,इसके बाद आश्वासन दिया था की अगले वर्ष के पूर्व इस समस्या का निदान हो जाएगा । किंतु अभी भी स्तिथि जैसे के तैसी है ।जानकारी लेने पर बताया जाता है डी.पी.आर.बन रही है ।वारिस के पूर्व समय पर कार्य हो श्रेष्ठ रहेगा। साथ ही अमृत पे जल योजना में खोदी गई रोडें के रेस्टोरेशन का कार्य भी अभी तक पूरा नहीं किया है ।शहर में 60-70 नाली विभिन वार्डों की क्रासिंग पर है जिसपर आये दिन लोग गिरते रहते है, चोट लग जाती है और फ़्रैक्चर्स भी हो जाते है । इनको चिन्हित कर सुधार किया जेवें , पिछले ८ माह में परिषद वार्ड में प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं कर पाई है, जब भी कहो तो लाइट स्टॉक में नहीं है यही कहा जाता है ,यह काम प्राथमिकता पर किया जाना चाहिये आये दिन जो बोर की मोटरें फुकती है.वर्तमान मे पुराने ठेकेदार सनील एण्ड कं. ने विगत 10अप्रैल को बोर मोटर सुधार न बंद कर दिया ओर नवीन टेन्डर का आज दिनांक तक अनुवंध नही किया है,परिषद दो प्राईवेट व्यक्ति ओ से बोर की मोटर भरवा रही है यही कारण है कि बोर की मोटरो का सुधार नही हो पा रहा है ओर शहर मे पेयजल की सपलाई नही हो पा रही है नगर के नागरिक परेशान हो रहे है. नियमित पेयजल सप्लाई सुनिश्चित हो ,इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाये जायें,इसी कारण यह ज़रूरी है की प्रत्येक वार्ड में १.५ करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए जाये।स्वीकृत बजट 185 करोड़ की शेष राशि शहर के विकास में उपयोग की जाये।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles