Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

2 असिस्टेंट प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म

 2 असिस्टेंट प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म                                                              गुना /...

 2 असिस्टेंट प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म       


                                                      गुना /शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज में लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कौल और इंग्लिश की असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी कौशिक के लिए गुना की सार्वजनिक सड़कें यातायात के नियमों का पालन करने की जगह डांस करने की जगह बन चुकीं है,..... जहां सड़क पर यातायात के नियमों के अनुसार बाएं तरफ पैदल चलने का नियम होता है, वहीं इन नियमों को ताक पर रखकर दोनों ने मिलकर बीच सड़क पर ही खुलकर डांस करके वीडियो बनाया, और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में बीच सड़क पर फिल्मी गाने पर डांस करते हुए न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई बल्कि ऐसे में कोई तेज रफ्तार वाहन अचानक आ जाए और कोई बड़ा हादसा घटित हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी बड़ा सवाल खड़ा होता है। सड़क पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए आखिर इन वीडियो से जो लोग इन्हें फॉलो कर रहे हैं, उन्हें भी नियमों को ताक पर रखने की ही सीख मिलती है या नहीं यह अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा होता है,...... तस्वीरें आपके सामने हैं, इन्हें देखकर आप खुद अंदाजा लगाइए, कि क्या यह सही जगह है रील्स बनाने के लिए,....सवाल यह भी खड़ा होता है कि इन्हें देख आम नागरिक आम लोग हो या फिर पीजी कॉलेज के छात्र इन दोनों असिस्टेंट प्रोफेसरों की   गरिमा और मर्यादा क्या रह जाती है ज़ब इस तरह की वीडियो सामने आते हैं तब,,,,, जब इस बारे में कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज के छात्रों से हमने प्रतिक्रिया ली तो इन वीडियो को देखकर पीजी कॉलेज के छात्रों ने न सिर्फ नाराजगी जाहिर की, बल्कि कई तरह के आरोप जड़ दिए...... आखिर छात्रों ने क्या कहा आप खुद सुन लीजिए......, छात्र संगठनों ने भी इस तरह के कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है, कहा है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ही ऐसे काम करेंगे तो छात्रों को इससे आखिर क्या सीख मिलेगी,.…... वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि फिलहाल इस बारे में लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर लिखित शिकायत मिलती है तो दोनों ही असिस्टेंट प्रोफेसरों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा,

वही वीडियो में नियम विरुद्ध काम करते दिखाई दे रहे हैं, जो शासकीय सेवा आचरण नियम के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है, इसलिए नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है,

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles