Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत् 30 जून तक आवेदक आवेदन करें

संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत् 30 जून तक आवेदक आवेदन करें  दतिया / संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत् अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष तक ...


संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत् 30 जून तक आवेदक आवेदन करें 



दतिया / संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत् अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष तक के आयु के आवेदकों से विभिन्न उद्योग एवं सेवायें शुरू करने हेतु 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। जिला अंत्यावसायी विकास समिति मर्यादित दतिया के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संत रविदास स्व योजना के तहत् अनुसूचित जाति वर्ग के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति जो कक्षा 8वीं उर्त्तीण है। जिनकी वार्षिक आय 12 लाख से अधिक नहीं है वह आवेदक की लागत की एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग आदि परियानायें शुरू कर सकते है। जबकि 1 लाख 25 हजार की लागत की खुदरा व्यवसाय के तहत् ब्यूटी पार्लर, वहान, मरम्मत, फुट वियर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय शुरू कर सकेगा। इच्छुक आवेदकों को योजना के तहत् बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जबकि ब्याज अनुदान अनसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित शेष ऋण पर 5 प्रतिशत ऋण प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षो तक नियमित रूप से भुगतान करना होगा। म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। योजना के आवेदन पोर्टल पर ेउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पोर्टल पर 30 जून 2023 तक आमंत्रित है। 

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र दतिया में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 29 अप्रैल को 

दतिया / प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र दतिया में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। जिसमें आईडब्लूआई स्टेशनरी प्रायवेट लिमिटेड, याजकी इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, डिक्सन टैक्नोलॉजीज, गिन्नी फिलामेन्टस लि. छाता मथुरा कंपनी द्वारा टेªी, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रोनिक्स, ट्रेनी ऑपरेटर पदों की भर्ती की जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वीं, पास, आईटीआई डिप्लोमा रहेगी। 

अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री कैशल केन्द्र दतिया के मोबाईल नम्बर 9140054026, 8574931924, 9009071671 एवं जिला रोजगार कार्यालय के मोबाईल नम्बर 9893866419 पर रसम्पर्क किया जा सकता है।  

पंजीकृत वाहन ट्रेवल एजेसिंया किरायें की दरें 8 मई तक दें 

दतिया / कलेक्टर कार्यालय जिला दतिया एवं समस्त तहसीलों के लिए कानून व्यवस्था, राजस्व संबंधी कार्य हेतु एक वर्ष के लिए न्यूनतम सेगमेंट का वाहन पंजीकृत ट्रेवर्ल्स एजेंसियों से वाहन के प्रकार एवं मॉडल अनुसार वाहनों के किराये की दरें प्राप्त करने हेतु इच्छुक निविदाकार द्वारा सीलबंद निविदायें 8 मई 2023 तक रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पेास्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सायं 4 बजे तक प्राप्त होना अनिवार्य है। इसी दिनांक को आमंत्रित निविदायें सायं 5 बजे तक खोली जकार आगमी कार्यवाही की जायेगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्ते बेवाईट ूूूण्कंजपंण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। 

नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं की चयन परीक्षा 29 अप्रैल को 

दतिया / जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर जिला दतिया द्वारा कक्षा 6वीं की चयन परीक्षा 29 अप्रैल को 8 केन्द्रों पर आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उक्त परीक्षा केन्द्रों पर तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। 

कलेक्टर श्री कुमार द्वारा जारी आदेश में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 दतिया के लिए तहसीलदार श्री बृजमोहन आर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 9174762305 है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के लिए नायब तहसीलदार श्री दीपक यादव मो.न. 8109325467, शासकीय एमएलबी कन्या उ.मा.वि. दतिया के लिए नायब तहसीलदार श्री संजीव तिवारी मोबाईल नम्बर 9826342203, शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन दतिया के लिए नायब तहसीलदार श्री राकेश वत्स मोबाईल नम्बर 9993621535, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय भाण्ड़ेर के लिए तहसीलदार श्री सुनील कुमार प्रभास मो.न. 9926416966, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सेवढ़ा के लिए तहसीलदार सेवढ़ा श्री सुनील वर्मा मो.नं. 7067482711, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय सेवढ़ा के लिए तहसीलदार सेवढ़ा श्री सुनील वर्मा मो.नं. 7067482711 और शासकीय उ.मा. विद्यालय कन्या इन्दरगढ़ के लिए तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री सुनील कुमार भदौरिया मो.नं. 9131132715 पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। 

 खुशियों की दांस्ता 

रमाशंकर को मोटर राईज्ड ट्रायस्किल मिलने पर आना-जाना हुआ आसान   

दतिया / रमाशंकर मिश्र के पैरो में दर्द के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे। लेकिन उनकी यह लाचारी सामाजिक न्याय विभाग से मिली मोटर राईज्ड ट्रायस्किल ने दूर कर दी। श्री रमाशंकर मोटर राईज्ड ट्रायस्किल पाकर इतने उत्साहित एवं खुश है कि उन्हें मिली मोटर राईज्ड ट्रायस्किल से नाते-रिश्तेदारों से मिलने के लिए आतुर है। 

दतिया नगर के राजघाट कालौनी निवासी श्री रमाशंकर मिश्र ने बताया कि वह परिवार में अकेले रहते है। अपने पैरों में दर्द होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे। कई वार वह यह सोचकर परेशान थे कि वह कैसे अपने नाते रिश्तोंदार एवं सगे संबंधियों के पास जाकर उनसे मिल सकूं। लेकिन उनकी यह परेशानी दतिया में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग और निर्माण निगम एलिम्कों के सौजन्य से आयोजित किए गए सहायक कृत्रिम उपकरणों के शिविर के दौरान उन्हें कृत्रिम उपकरण के रूप में मोटर राईज्ड ट्राईस्किल मिली। उन्होंने बताया वह हाथ-पैरो में दर्द होने के कारण चलने में असमर्थ थे। लेकिन उनकी इस समस्या का निदान मिली मोटर राईज्ड ट्रायस्किल ने दूर कर दिया। श्री रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि मोटर राईड ट्रायस्किल मिलने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत वह मोटर राईज्ड ट्रायस्किल के लिए वह पात्र पाए गए। 

पिछले माह दतिया में आयोजित कृत्रिम सहायक उपकरणों के वितरण शिविर में उन्हें भी अन्य दिव्यांगजनों के साथ मोटर राईज्ड ट्रायस्किल प्रदाय की गई। इसे पाकर वह बहुत खुश है। अब इसे पाकर वह अपने नाते-रिश्तेदारों एवं लोगांे के पास आसानी से आ जा सकेंगे। मोटर राईज्ड ट्रायस्किल मिलने पर श्री रमाशंकरने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। 

खुशियों की दांस्ता 

बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू की मसाला, बेसन, औद्योगिक ईकाई को बढ़ाने में एमएसएमई योजना बनी सहायक 

दतिया / बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू का स्वयं का मसाला एवं बेसन बनाने का का उद्योग संचालित है। लेकिन उनकी चाहत थी की उनके इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाया जाये। जिसे बढ़ाने में राज्य शासन की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना काफी सहायक बनी है।  

योजना के तहत् जहां इन्हें उद्योग विभाग के सहयोग से अर्द्ध शासकीय औद्योगिक संस्थान दतिया में भू-खण्ड़ प्राप्त हुआ है। वहीं औद्योगिक ईकाई के विस्तार पर ईकाई के पूंजी निवेश का 40 प्रतिशत अनुदान भी मिला है। उक्त औद्योगिक ईकाई से 7 जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है।  

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया दतिया के सहयोग से 90 लाख का ऋण स्वयं के द्वारा 45 लाख की राशि निवेश बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू ने घर पर ही मसाला एवं बेसन अद्यौगिक ईकाई शुरू की। लेकिन वह अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि औद्योगिक ईकाईयों को विस्तार देने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें एमएसएमई योजना के तहत् रियायत दरों पर भूमि प्रदाय की जानकारी मिली। इस संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि आपके द्वारा स्थापित उद्योगिक ईकाई के विस्तार हेतु योजना के तहत् अर्द्धशासकीय औद्योगिक संस्थान दतिया में भूमि मिल सकती है। इस प्रकार उन्हें ईकाई के विस्तार हेतु भू-खण्ड़ भी प्राप्त है। आज वह इस सुविध को पाकर बडे़ खुश है और उनकी आद्योगिक ईकाई पहले की अपेक्षा बेहतर ढंग से संचालित हो रही है। उद्योग विस्तार हेतु मिली सहायता के प्रति श्री बृजेन्द्र एवं नीतेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles