Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ग्वालियर जिले के हितग्राहियों समेत प्रदेश के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने कराया गृह प्रवेश

  ग्वालियर जिले के हितग्राहियों समेत प्रदेश के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने कराया गृह प्रवेश  ग्वालियर में घाटीगाँव में...

 ग्वालियर जिले के हितग्राहियों समेत प्रदेश के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने कराया गृह प्रवेश 


ग्वालियर में घाटीगाँव में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 

सीधे प्रसारण के जरिए हितग्राहियों ने सुना प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री चौहान का उदबोधन 

ग्वालियर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश के कुल 4.11 लाख आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें ग्वालियर जिले के हितग्राही भी शामिल हैं। ग्वालियर जिले में घाटीगाँव में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सीधे प्रसारण के जरिए ग्वालियर जिले के लगभग 100 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में रीवा में आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम में सभी हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन सुना। 



घाटीगाँव में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री अंगद आदिवासी को विधि विधान के साथ गृह प्रवेश कराया गया। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र घुरैया, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने हितग्राही श्री अंगद को नवीन आवास में गृह प्रवेश की बधाई दी। 

इस अवसरपर कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने सभी हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को आवासों के साथ – साथ उन सभी योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाए जिनकी पात्रता आवास हितग्राही रखते हैं।

कार्यक्रम को मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम व उपाध्यक्ष श्री पाठक, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र घुरैया तथा श्री मोहन सिंह राठौर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने संबोधित किया। स्वागत भाषण अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, ने दिया। 

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि स्वीकृत कुल 14175 प्रधानमंत्री आवास में से 13258 पूर्ण हो चुके हैं। इस प्रकार प्रगति 93 प्रतिशत हो गई है। शेष आवासों के निर्माण कार्य भी जारी है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles