Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

फरवरी माह में 40 ग्राम पंचायत सचिवों को नहीं मिला वेतन

  शिवपुरी / शिवपुरी जनपद के ग्राम पंचायत सचिवों को फरवरी माह में वेतन नहीं मिला है ग्राम पंचायत सचिवों की संख्या लगभग 40 है शिवपुरी  जनपद पं...

 शिवपुरी / शिवपुरी जनपद के ग्राम पंचायत सचिवों को फरवरी माह में वेतन नहीं मिला है ग्राम पंचायत सचिवों की संख्या लगभग 40 है




शिवपुरी  जनपद पंचायत अंतर्गत 74 ग्राम पंचायत हैं ग्राम पंचायतों में लगभग दो या तीन ग्राम पंचायत सचिवों को गड़बड़ी करने के



आधार पर निलंबित किया गया है फरवरी माह में कुछ ग्राम पंचायत सचिवों को वेतन मिल गया था जबकि अन्य ग्राम पंचायत सचिवों को वेतन नहीं मिला है ग्राम पंचायत सचिवों में सत्येंद्र सेंगर




शिवदयाल कुशवाह सुघर सिंह प्रजापति बृजेश शर्मा भगवान लाल जाटव श्रीमती आयशा नाज हेतराम धाकड़ उमाशंकर धाकड़ आजाद मोहम्मद कुरेशी सुरेश सेन जगदीश नामदेव हाकिम सिंह गुर्जर 







महेश सोनी नारायणदास जाटव रघुवीर सिंह धाकड़ घनश्याम शर्मा कैलाश नारायण धाकड़ अशोक रावत प्रवीण भार्गव परमाल सिंह धाकड़ परसोत्तम शर्मा नीलेश दुबे रामस्वरूप गोस्वामी दामोदर गुप्ता उदय सिंह यादव भरत यादव रामकुमार शर्मा रामसिंह शिवहरे अशोक रावत गिरवर सिंह रावत अरुण कुमार शर्मा अमित वर्मा मोहन कुमार गुप्ता राकेश कुमार सोनी अखिलेश शर्मा सुनील त्रिवेदी शिव रामपाल आदि के नाम शामिल हैं मार्च माह की वेतन के लिए जनपद पंचायत के सूत्र बताते हैं कि मार्च माह में ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल थी हड़ताल यूनियन की थी इस कारण से मार्च महीने में वेतन का प्रारूप नहीं बना है जो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित चल रहे हैं उनमें रघुवीर सिंह परिहार हरीश बैरागी वीरेंद्र शर्मा के नाम शामिल है

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles