मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना -आवेदन करने के लिए 4 दिन शेष डोर टू डोर जाकर देखे कही कोई छूटा तो नही-कलेक्टर श्योपुर/मुख्यमंत्री लाडली बहना यो...
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना -आवेदन करने के लिए 4 दिन शेष
डोर टू डोर जाकर देखे कही कोई छूटा तो नही-कलेक्टर
श्योपुर/मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन ऑनलाइन किये जाने में अब 4 दिन ओर शेष बचे है, योजना अंतर्गत 30 अपै्रल तक आवेदन किये जा सकेंगे। श्योपुर जिले में उक्त योजना के तहत अभी तक लगभग 97 हजार से अधिक आवेदन भरे जा चुके है। श्योपुर जिले को इस योजना में 96 हजार 628 हितग्राहियों का अनुमानित लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित न रहें, इस संबंध में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा गूगल मीट के माध्यम से चर्चा करते हुए अंतिम चार दिनों की कार्य योजना निर्धारित कर शत प्रतिशत पात्र महिलाओं के आवेदन भराये जाने के निर्देश दिये गये। गूगल मीट में सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल श्री लोकेन्द्र सरल, विजयपुर श्री नीरज शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रिशु सुमन सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमओ तथा सीडीपीओ आदि नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि जिले ने 102 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है, अब डोर टू डोर जाकर देखा जाये कि कोई पात्र महिला फार्म भरने से शेष तो नही है, समग्र सूची के आधार पर संभावित हितग्राहियों की सूची का आंकलन कर देखा जाये कि उक्त सूची में कोई छूटा तो नही है, यदि छूटा है तो उसके घर जाकर तस्दीक करें कि उनके द्वारा फार्म क्यो नही भरा गया, यदि पात्र है तो तत्काल फार्म ऑनलाइन किया जाये एवं अपात्र है तो अपात्रता का कारण भी लिखा जायें। उद्देश्य यह है कि जिले में कोई भी पात्र महिला योजना में लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पंचायतों की सचिव, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने संयुक्त हस्ताक्षर से एक प्रमाण पत्र भी देंगे कि उनकी पंचायत में कोई भी पात्र महिला फार्म भरने से शेष नही है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सीएमओ को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र में सभी वार्डो के लिए रणनीति अपनाई जायें एवं सुनिश्चित किया जाये कि कोई पात्र महिला फार्म भरने से वंचित न हों। इस संबंध में मुनादी कराई जाये तथा वार्डो में टीमें लगाकर वेरीफिकेशन किया जायें। शनिवार तथा रविवार को अतिरिक्त टीमें लगाकर शत प्रतिशत पात्र महिलाओं के फार्म भरने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
इस अवसर पर सीएमओ श्योपुर द्वारा जानकारी दी गई कि सभी 23 वार्डो में फार्म भरने के लिए 15 टीम कार्य कर रही है तथा वार्डो में मुनादी भी करा दी गई है।
No comments