Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 52 जिलों के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 537 स्वास्थ्य संस्थाओं के नवीन निर्माण कार्यो का रिमोट दबाकर भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 52 जिलों के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 537 स्वास्थ्य संस्थाओं के नवीन निर्माण कार्यो का रिमोट दबाकर भ...



मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 52 जिलों के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 537 स्वास्थ्य संस्थाओं के नवीन निर्माण कार्यो का रिमोट दबाकर भूमिपूजन किया 

मुरैना /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 52 जिलों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 537 स्वास्थ्य संस्थाओं के नवीन निर्माण कार्य की लागत 1859 करोड़ 47 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 84 स्वास्थ्य संस्थाओं के नव निर्मित भवन 82 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से होने वाले लोकार्पण रिमोट दबाकर किया। 

मुख्यमंत्री ने आगरा-मालवा में 5 कार्यो के लिये 10 करोड़ 61 लाख, अलीराजपुर में 10 कार्यो के लिये 38 करोड़ 98 लाख, अनुपपुर में 7 कार्यो के लिये 14 करोड़ 7 लाख, अशोकनगर में 32 कार्यो के लिये 32 करोड़ 27, बालाघाट में 8 कार्यो के लिये 21 करोड़ 80 लाख, बड़वानी में 10 कार्यो के लिये 41 करोड़ 39 लाख, बेतूल में 11 कार्यो के लिये 12 करोड़ 86 लाख, भिण्ड में 12 कार्यो के लिये 40 करोड़ 6 लाख, भोपाल में 3 कार्यो के लिये 27 करोड़ 54 लाख, बुरहानपुर में 4 कार्यो के लिये 7 करोड़ 66 लाख, छतरपुर में 13 कार्यो के लिये 76 करोड़ 66 लाख, छिंदवाड़ा में 16 कार्यो के लिये 41 करोड़ 2 लाख, दमोह में 9 कार्यो के लिये 16 करो 77 लाख, दतिया में 7 कार्यो के लिये सोलह करोड़ 52, देवास में 10 कार्यो के लिये 43 करोड़ 65 लाख, धार में 26 कार्यो के लिये 63 करोड़ 4 लाख, डिंडोरी में 8 कार्यो के लिये 32 करोड़ 48 लाख, गुना में 6 कार्यो के लिये 12 करोड़ 42 लाख, ग्वालियर में 4 कार्यो के लिये 7 करोड़ 66 लाख, हरदा में 8 कार्यो के लिये 30 करोड़ 70 लाख, होशंगाबाद में 16 कार्यों के लिये 85 करोड़ 9 लाख, इंदौर में 10 कार्यों के लिये 41 करोड़ 1 लाख, जबलपुर में 12 कार्यों के लिये 62 करोड़ 90 लाख, झाबुआ में 11 कार्यों में 28 करोड़ 97 लाख, कटनी में 18 कार्यों के लिये 35 करोड़ 73 लाख, खंडवा में 6 कार्यों के लिये 21 करोड़ 58 लाख, खरगौन में 16 कार्यों के लिये 47 करोड़ 64 लाख, मंडला में 19 कार्यों के लिये 40 करोड़ 13 लाख, मंदसौर में 3 कार्यों के लिये 18 करोड़ 38 लाख, मुरैना में 11 कार्यों के लिये 66 करोड़ 64 लाख, नरसिंहपुर में 5 कार्यों के लिये 5 करोड़ 70 लाख, नीमच में 6 कार्यों के लिये 27 करोड़ 24 लाख, निमाड़ी में 6 कार्यों के लिये 43 करोड़ 34 लाख, पन्ना में 7 कार्यों के लिये 27 करोड़ 71 लाख, रायसेन में 13 कार्यों के लिये 39 करोड़ 79 लाख, राजगढ़ में 12 कार्यों के लिये 42 करोड़ 11 लाख, रतलाम में 7 कार्यों के लिये 27 करोड़ 74 लाख, रीवा में 19 कार्यों के लिये 82 करोड़ 36 लाख, सागर में 19 कार्यों के लिये 55 करोड़ 83 लाख, सतना में 14 कार्यों के लिये 96 करोड़ 23 लाख, सीहोर में 12 कार्यों के लिये 24 करोड़ 19 लाख, सिवनी में 26 करोड़ 81 लाख, श्योपुर में 5 कार्यों के लिये 32 करोड़ 27 लाख, शहडोल में 8 कार्यों के लिये 25 करोड़ 79 लाख, शाजापुर में 8 कार्यों के लिये 25 करोड़ 41 लाख, शिवपुरी में 10 कार्यों के लिये 35 करोड़ 85 लाख, सीधी में 8 कार्यों के लिये 28 करोड़ 24 लाख, सिंगरौली में 6 कार्यों के लिये, 28 करोड़ 95 लाख, टीकमगढ़ में 9 कार्यों के लिये 51 करोड़ 74 लाख उज्जैन में 14 कार्यों के लिये 35 करोड़ 34 लाख, उमरिया में 7 कार्यों के लिये 11 करोड़ 60 लाख और विदिशा में 22 कार्यों के लिये 42 करोड़ 36 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अनुपपुर में 4 निर्माण कार्यो के लिये 2 करोड़ 79 लाख, अशोकनगर में 5 कार्यो के लिये 2 करोड़ 45 लाख, बालाघाट में एक निर्माण कार्य के लिये 1 करोड़ 31 लाख, बेतूल में एक कार्य के लिये 1 करोड़ 88 लाख, भिण्ड में 7 कार्यो के लिये 7 करोड़ 84 लाख, दमोह में एक कार्य के लिये 5 करोड़ 91 लाख, देवास में 6 कार्यो के लिये 2 करोड़ 94 लाख, गुना में 9 कार्यो के लिये 5 करोड़ 4 लाख, कटनी में एक कार्य के लिये 1 करोड़ 63 लाख, खरगोन में 6 कार्यो के लिये 2 करोड़ 73 लाख, मंदसौर में 9 कार्यो के लिये 3 करोड़ 91 लाख, मुरैना में 5 कार्यो के लिये 4 करोड़ 45 लाख, नीमच में दो कार्यो के लिये एक करोड़ 5 लाख, रतलाम में 4 कार्यो के लिये एक करोड़ 73 लाख, रीवा में 2 कार्यो के लिये एक करोड़ 81 लाख, सतना में 3 कार्या के लिये 10 करोड़ 35 लाख, सिवनी में एक कार्य के लिये 9 करोड़ 99 लाख, श्योपुर में 2 कार्यो के लिये 2 करोड़ 4 लाख, शहडोल में 4 कार्यो के लिये 1 करोड़ 96 लाख, शाजापुर में 4 कार्यो के लिये 1 करोड़ 96 लाख, शिवपुरी में 1 कार्य के लिये 24 लाख, उज्जैन में 5 कार्यो के लिये 14 करोड़ 28 लाख, उमरिया में एक कार्य के लिये 49 लाख और विदिशा में 24 कार्यो के 82 करोड़ 78 लाख रूपये के कार्यो का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक स्टॉल पर पहुंचकर प्रदर्शनियों का किया अवलोकन 

मुरैना की गजक खाकर जीआई टेग के बारे में अधिकारियों की दी बधाई 

मुरैना /मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में पहुंचे। जहां 8 विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई थी। जिसमें परियोजना आगामी 30 वर्ष की जनसंख्या के लिये रूपांकित चंबल नदी से 214 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से चंबल से पानी लाने की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें इंटेकवेल की क्षमता 140 एमएलडी, जल शोधन संयंत्र की क्षमता 64 एमएलडी, पाइप लाइन 580.72 किलोमीटर और नवीन 12 टंकियों का निर्माण प्रदर्शनी के माध्यम से देखकर मुख्यमंत्री गदगद हुये। 

मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम के माध्यम से समूह द्वारा की जा रहीं गतिविधियों की स्टॉल पर भी पहुंचे, जहां बहनों को रोजगार में जुड़ने के लिये आर्शीवाद भी दिया। वहीं उद्योग विभाग द्वारा गजक जीआई टेग के उपलक्ष्य में स्टॉल लगाई गई, जहां मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने गजक चखकर स्वाद लिया और अधिकारियों को जीआई टेग मिलने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी में पहुंचे। इसके बाद स्व-सहायता समूहों द्वारा मुख्यमंत्री को मौके पर चाय बनाकर पिलाई। मुख्यमंत्री ने बहनों को आर्शीवाद दिया।  

मुख्यमंत्री ने आजीविका मार्ट व दीदी गारमेंट प्रदर्शनी का किया अवलोकन 

मुरैना /मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मुरैना के आजीविका मार्ट व दीदी गारमेंट की प्रदर्शन में नूराबाद के केंद्र की दीदियों की सिलाई की हुई। गणवेश का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। वहीं मेन गेट पर मुख्यमंत्री को मुरैना में आजीविका मिशन के समूहों की समस्त सीआरपीबीसी सखियों की लाडली बहना सेना बनाई है। सेना ने मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री  को लाडली बहना सेना की केप व गमछा भेंट किया व कलश यात्रा से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की हेलीपेड पर केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की अगवानी

मुरैना /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुरैना आगमन पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अगवानी की। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी, स्वतंत्र प्रभार तथा मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

मौके पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री ऐदल सिंह कंषाना, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री परशुराम मुदगल, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी एवं बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles