Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जानकी सेना की करीला धाम यात्रा शनिवार को

  जानकी सेना की करीला धाम यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय महा अभियान सुंदरकांड का 486 वा होगा सुन्दकरकाण्ड शिवपुरी।  देश के सुप्रसिद्ध करीला धाम ...

 जानकी सेना की करीला धाम यात्रा शनिवार को

राष्ट्रीय महा अभियान सुंदरकांड का 486 वा होगा सुन्दकरकाण्ड


शिवपुरी।  देश के सुप्रसिद्ध करीला धाम स्थित जानकी माता मंदिर जिला अशोकनगर में माँ जानकी जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर जानकी सेना संगठन द्वारा 486 वा राष्ट्रीय महा अभियान सुंदरकांड किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पिछले 1 माह से लगातार चल रही थी उसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय से जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया है कि शनिवार की सुबह 7 बजे शिवपुरी से  1 सैकड़ा से अधिक चार पहिया वाहनों का काफिला इसके अलावा बस और प्राइवेट वाहनो से भी लोग पहुचेंगे। कुल मिलाकर लगभग चारों ओर से 2 हजार से अधिक जानकी सैनिक उक्त महा आयोजन सुंदरकांड में शामिल होंगे । अशोकनगर में सुबह 10 बजे सांसद डॉ. केपी यादव के निज निवास पर सभी जानकी सैनिकों को स्वल्पाहार कराया जाएगा। तदोपरांत यहीं से करीला धाम की ओर प्रस्थान होगा, जहां जानकी सैनिकों द्वारा 486 वा सुंदरकांड दोपहर 1 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। तदोपरांत यहीं पर भोजन भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। शिवपुरी के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में जानकी सैनिक करीला धाम पर पहुंचेंगे। सुंदरकांड के आयोजक गुना शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव है जो सपरिवार इस महा  सुंदर कांड में उपस्थित रहेंगे। सांसद डॉ. केपी यादव ने उक्त महा आयोजन में सभी धर्म प्रेमीजन करीला माता के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर सुंदरकांड में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles