Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैंकर्स की बैठक का आयोजन

 लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैंकर्स की बैठक का आयोजन प्रत्येक बैंक शाखा में महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर खोलने के दिए निर्देश.. गुना/कले...


 लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैंकर्स की बैठक का आयोजन

प्रत्येक बैंक शाखा में महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर खोलने के दिए निर्देश..

गुना/कलेक्टर श्री  नोबल फ्रेंक नोबल ए. की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैंकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण गुजरे एवं सभी बैंक के जिला समन्वयक / शाखा प्रबंधक  उपस्थित रहे। बैठक में लाडली बहना योजना के बचत खाते से आधार लिंक करने एवं डीबीटी इनेबल्ड करने पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर द्वारा बता गया कि लगभग 50% महिलाओं के बचत खाते आधार से जोड़ने का कार्य अभी बाकी है। इस हेतु प्रत्येक शाखा में महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए, जिस पर केवल लाडली बहना योजना के लिए आधार सीडिंग एवं DBT लिंकिंग का ही कार्य किया जाये। विशेष काउंटर द्वरा बैंक में आने वाली महिलाओ का कार्य प्राथमिकता से एवं शीघ्र किया जा सके। बैंक द्वारा अवगत कराया कि महिलाओं के अशिक्षित होने से फॉर्म भरने में असुविधा होती है, इससे बैंक कर्मचारी का अधिकांश समय खराब होता है, इस पर कलेक्टर

 द्वारा स्टैंडर्ड फॉर्म लागू करने का कहा, ताकि वह फार्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत सचिव द्वारा भरकर गांव में ही महिलाओं को उपलब्ध करा दिया जाए। इससे फॉर्म भरने का समय बचाया जा सकेंगा। कलेक्टर द्वारा सभी शाखा प्रबंधक को निर्देश जारी किये कि बैंक में आने वाली सभी महिलाओ जिनके आधार / DBT लिंकिंग किये जाने है, उनसे  संयमित व्यवहार किया जाये एवं कार्य प्राथमिकता एवं  शीघ्रता से  किया जाये, जिससे महिलाये अनावश्यक परेशान ना हो। बैंकर्स द्वारा बताया गया कि बैंक के सभी क्योस्क सेंटर्स पर जीरो बैलेंस के खाते खोले जा रहे है, जिसका कोई शुल्क बैंक द्वारा नहीं लिया जाता है। लाडली बहना योजना के लिए जिन महिलाओ के बचत खाते नही है वह बैंक के  कीओस्क सेंटर पर जाकर  आधार कार्ड द्वारा खाते खोल सकती है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles