Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्‍न दूध डेयरियों से लिये गये खाद्य सामग्रियों के नमूने,

  खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्‍न दूध डेयरियों से लिये गये खाद्य सामग्रियों के नमूने, फर्म श्रीराम मिष्‍ठान भण्‍डार बीनागंज से लिया...

 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्‍न दूध डेयरियों से लिये गये खाद्य सामग्रियों के नमूने,

फर्म श्रीराम मिष्‍ठान भण्‍डार बीनागंज से लिया गया मावा का लिया गया नमूना पाया गया अवमानक

गुना /कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसार डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सतत् खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों के नमूने लिये जा रहे है। 

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रवि शिवहरे द्वारा निचला बाजार, पाएगा मोहल्‍ला, गुना स्थित रिंकू ग्‍वाल डेयरी का निरीक्षण कर डेयरी से दूध, पनीर एवं दही तथा श्‍याम ट्रेडिंग कंपनी, गंगा कॉलोनी, बी.जी. रोड़, गुना से अमूल मोती टोन्‍ड मिल्‍क, अमूल ताज़ा टोन्‍ड मिल्‍क एवं अमूल मस्‍ती बटर मिल्‍क के नमूने लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूर्व में फर्म श्रीराम मिष्‍ठान भण्‍डार बीनागंज से लिया गया मावा का नमूना अवमानक पाये जाने, धर्मेन्‍द्र ट्रेवल्‍स की बस द्वारा परिवहन किये जा रहे मावा के अवमानक पाये जाने एवं शर्मा किराना, जय स्तम्भ चौराहा, बी.जी. रोड़़, गुना, न्यू श्याम किराना स्टोर, बी.जी. रोड़़, गुना द्वारा बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन दुकान का संचालन किये जाने से संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण माननीय न्‍यायालय में दर्ज किये गये हैं।

कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच सतत रूप से आगे भी जारी रहेगी। 



No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles