Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर वार्ड वासियों व पार्षद ने जताई नाराजगी, निरीक्षण में सरिया व अन्य काम में मिली अनिमिताये

  नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर वार्ड वासियों व पार्षद ने जताई नाराजगी, निरीक्षण में सरिया व अन्य काम में मिली अनिमिताये  मुख्य बिंदु  50...

 नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर वार्ड वासियों व पार्षद ने जताई नाराजगी, निरीक्षण में सरिया व अन्य काम में मिली अनिमिताये

 मुख्य बिंदु 


500 मीटर नाला की लागत करीब 1 करोड़ से अधिक, घटिया काम को अंजाम देकर भारी पैसे की बचत में ठेकेदार

घटिया क्वालटी के सीमेंट व अन्य सामग्री से बन रहा है 500 मीटर का नाला जो ,अभी से अपने आप पर आंसू बहायेगा


जून जुलाई में उक्त पवित्र स्थान हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर भरेगा मेला उर्स का होगा आयोजन, एक लाख से अधिक भक्त गढ़ का लगा रहता है जमाबड़ा

नाले पर बैठ सुनी जाती है कब्बाली ,हजारों लोगो के बजन से खुलेगी खोकले निर्माण की पोल

मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद/ जिले की नगर परिषद रन्नौद में इन दिनों चारो ओर विकास ही विकास नजर आ रहा है परन्तु जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते गुणबत्ता हीन व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा नगर का निर्माण कार्य नगर के वार्ड क्रमांक 11 हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान से लेकर रन्नौद थाना की पुलिया के समीप तक बन रहा नवनिर्मित नाले में इन दिनों भारी गड़बड़ी जारी है इसी को लेकर निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता को नगरवासियों ने आपत्ति जताई है ख़बर सुन पार्षद भी निर्माणाधीन नाले को देखने पहुचे ओर कड़ी नाराजगी जताई  जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद के प्रत्येक वार्ड में इनदिनों नगर सरकार की ओर से विकास चौतरफा फेल रहा है वही वार्ड क्रमांक 11 में करीब 54 लाख से अधिक लागत में निर्माणाधीन नाले का निर्माण चल रहा है लेकिन वहां ठेकेदार भारी पैसा बचत के चलते  घटिया काम को अंजाम दे रहा है, वार्डवासियों की शिकायत सुन मौके पर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद ने पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर,संबंधित ठेकेदार को इसमें आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए साथ ही नाले में लगने वाले सरिया के नीचे के जाल में भारी कमी देखी गई जिसमें तुंरत सरिया पूरा लगबया खड़े होकर,, नगर सरकार द्वारा नगर में कराए जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता को लेकर लगातार विवाद उठ रहा है।


मामला पेवर्स ब्लॉक का हो या नाली निर्माण का हो या फिर सीसी रोड का, इसकी गुणवत्ता को लेकर नगरवासियों ने कई बार आपत्ति जताई है। लेकिन हर बार सिर्फ कागजी नोटिस जारी कर नगर परिषद अपने कर्तत्वय की खानापूर्ति कर लेती है। स्थिति जस की तस बनी रहती है। नतीजा यह कि नगर परिषद का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों पर बिल्कुल ही काबू नहीं रह गया है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक ठेकेदारों की मनमानी से अच्छे खासे परेशान है। आपको बता दे कि दो हिस्से में पूर्ण नाला बनना है जिसकी टोटल लागत 1 करोड़ रुपये बताई गई है, जिसमे एक हिस्से में काम जारी है जिसकी लागत 54 लाख से अधिक है नगर में चल रहे निर्माणाधीन नाले में ठेकेदार ने कम ब्लो पर काम लिया है अब ऐसे में ठेकेदार अपनी जेब भरने की जुगत में दिखाई दे रहा है, पाठकों को ज्ञात हो कि जिस मार्ग पर अच्छा खासा लंबाई चौड़ाई में नाला बन रहा है उससे कई अधिक फेल कर बारिश में पानी का बहाव खुले नाले से बहार आ जाता है 

ऐसे में घटिया निर्माण कार्य अगर हो रहा है तो पहली बारिश भी नहीं झेल पाएगा ओर नाले के आजु बाजू बने कच्चे पक्के मकानों में बारिश का तेज बहाब का पानी पर भर आएगा जिससे हादसे से बिल्कुल भी परहेज नही किया जा सकता है, खास बात यह कि उक्त नाले के मार्ग पर कन्या माध्यमिक विद्यालय भी है ऐसे में बालिका को भी खतरा है बारिश के समय मे। अब ऐसे में वार्ड वासियों ने व पार्षद ने नाराजगी जताई है जिम्मेदार क्या आगे कदम उठाते है देखना दिलचस्व होगा

इनका कहना है                                                            रामेश्वर प्रसाद गुप्ता इंजीनियर नगर परिषद रन्नौद आपके द्वारा मामला बताया है में मामले को देख लेता हूं, गलत काम बर्दास्त नहीं किया जाएगा साथ ही में परमानेंट खड़े होकर काम नहीं करबा सकता हु जितने भी पार्षद नगर में है उनसे कहना है अपने नगर में अच्छा काम देखना है तो पार्षद को देख रेख करना होगी फिर भी आप कहते हो तो सही मैटीरियल नाले में लगाया जाएगा एवं सफेद अल्ट्राटेक सीमित की टेस्टिंग रिपोर्ट करा लेता हूं, ओर सुबह से काम भी बन्द करबा देता हूं

इनका कहना है                                                                राम भरोसा शर्मा सीएमओ नगर परिषद रन्नौद  मुझे खबर मिली थी कि नाले में अमानक सामग्री लगाई जा रही है नाले का कार्य ठीक नहीं हो रहा है मेने तत्काल इंजीनियर को सूचना दी है जांच कर नाले का काम बन्द कराये गलत काम से समझौता नही होगा बाबा साहब के पवित्र स्थान के आगे तक तो ठेकेदार को खुद से अच्छा काम करना चाहिए           

इनका कहना है                                                          राजकुमार रजक पार्षद नगर परिषद रन्नौद वार्ड क्रमांक 11 हमारे बार्ड में चल रहे नाला निर्माण कार्य मे गुणबत्ता से समझौता नही किया जाएगा गलत काम की सूचना मिली तो मौके पर पहुच कर काम मे सुधार करवाया साथ ही आगे के लिए कड़े निर्देश दिए है नीचे सरिया का जाल सही नहीं था उसमें पूरा जाल सही कराया काम गलत न हो मीडिया को भी नजर जमाना होगी

इनका कहना है                                                            पहलाद सिंह यादव ठेकेदार मुनीम  हम सामग्री ठीक लगा रहे है नाला निर्माण में हमसे एक रोड में गलत सीमेंट लग गया जिससे हमारे ठेकेदार का पैसा रुक गया है हमारा प्रयास है कि नाले में काम ठीक हो सफेद सीमेंट अगर खराब है तो सीमेंट चेंज करबा लेते है बेसे जहाँ तक मेरा मानना है अबकी बार सीमेंट अच्छा खरीदा गया है

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles