Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मेला ठेकेदार और दुकानदारों में नहीं बैठ रहा तालमेल....?

  शिवपुरी / आगामी दिनों में सिद्धेश्वर मेला शुरू होने वाला है लेकिन मेला ठेकेदार भागचंद शिवहरे और दुकानदारों में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है.....

 शिवपुरी / आगामी दिनों में सिद्धेश्वर मेला शुरू होने वाला है लेकिन मेला ठेकेदार भागचंद शिवहरे और दुकानदारों में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है..?अभी मेले में दुकान लगाने को लेकर एक दुकानदार शिकायती आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था आवेदक का कहना था मेला ठेकेदार डेढ़ लाख रुपए मांग रहा है और भी दुकानदार मेला ठेकेदार की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बावजूद इसके मेला ठेकेदार पर कोई  असर देखने को नहीं मिला...? इस पूरे मामले पर नगर पालिका सीएमओ ने कहा है कि ठेकेदार और दुकानदारों के बीच  समझाइश देकर तालमेल बैठाया जाएगा वही इस मामले पर मेला ठेकेदार भागचंद शिवहरे  ने बताया  की पूरे मेले में लगभग 60-70 दुकानें लगाई जा सकती हैं इसके बाद मेले के भीतर करीब 7 झूले लगाए जा रहे हैं इसके साथ ही ठेकेदार ने बताया कि मेरे द्वारा 9/9 की  दुकान बना कर दी जा रही है जिसका चार्ज ₹10000 रुपए है मेरे द्वारा टीन सेट बिजली मेटी टेंट लगाकर दुकान कंप्लीट कर दी जा रही है अब देखना होगा कि सिद्धेश्वर मेला विवादों में घिरता है या फिर बहुत अच्छे ढंग से संचालित रहेगा..? मेला ठेकेदार ने आगे बताया कि इस बार 42 लाख का ठेका हुआ है जबकि दूसरी फर्म ने 31 लाख रुपए टेंडर में भरे थे इस कारण से ठेका मुझे मिल गया..? जो दुकानदार शिकायत कर रहे हैं वह 3100000 रुपए की फार्म  के लोग हैं ..? और मेरा ठेका निरस्त करवाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं..?





No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles