Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

लूट, डकैती के मामले फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

  आरोन पुलिस ने लूट, डकैती के मामले में फरार 3 हजार का इनामी गिरफ्तार किया  गुना /8 जून 2022 को फरियादी अभिषेक पुत्र लल्लू अहिरवार निवासी ग्...

 आरोन पुलिस ने लूट, डकैती के मामले में फरार 3 हजार का इनामी गिरफ्तार किया 

गुना /8 जून 2022 को फरियादी अभिषेक पुत्र लल्लू अहिरवार निवासी ग्राम रिजौदा, थाना आरोन द्वारा आरोन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 07 जून 2022 की रात्रि में उसके घर में कुछ अज्ञात बदमाश घुस आए और उसके तथा उसकी पत्नि के साथ लाठी, फर्सा आदि से मारपीट कर बदमाश उसकी पत्नि का सोने का एक मंगल सूत्र, 20 हजार रुपये नकदी एवं दो मोबाईल लूटकर ले गए हैं । जिस पर से थाना आरोन में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/2022 धारा 394 भादवि इजाफा धारा 395 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।




पुलिस कार्यवाही 

 आरोन थाना पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 03 जुलाई 2022 को 03 आरोपियों 1-भैयालाल भील निवासी ग्राम सहरखेडा थाना जामनेर, 2-महेश भील निवासी ग्राम अंतपुर थाना जामनेर हाल ग्राम मरेठिया थाना आरोन एवं 3-तोरन सिंह यादव निवासी ग्राम भैंसावला थाना राधौगढ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । प्रकरण में शेष फरार 03 आरोपियों 1-रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम कुसमान, 2-उस्ताद भील एवं 3-भीकम भील निवासीगण ग्राम बलरामपुरा थाना जामनेर की गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी राघौगढ श्री जी. डी. शर्मा के नेतृत्‍व में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण के शेष फरार आरोपियों की तलाश में सघन दबिशें दी गई एवं फरार आरोपियों की तलाश हेतु अपने मुखिबर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके परिणामस्वरुप गत दिनाक 27 अप्रैल 2023 को प्रकरण में फरार तीनों आरोपियों के संबंध में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोन थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्वाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे 01-01 हजार रुपये के तीनों इनामी आरोपियों 1-रघुवीर सिंह पुत्र मान सिंह यादव उम्र 53 साल निवासी ग्राम कुसमान, 2-उस्ताद पुत्र रंगलाल भील उम्र 25 साल एवं 3-भीकम पुत्र सरबन भील उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम बलरामपुरा थाना जामनेर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।

 इनकी रही अहम भूमिका 

आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक किशोर टोप्पो, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक लाखन सिंह, आरक्षक रजे सिंह टेकाम एवं आरक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी  की विशेष भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित ईनाम राशि से पुरुष्कृत किया जा रहा है ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles