Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

इंटर स्टेट नाकों पर अवैध रेत को रोकने के लिये सभी उपाये किये जायें - प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव

  इंटर स्टेट नाकों पर अवैध रेत को रोकने के लिये सभी उपाये किये जायें - प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव मुरैना, धौलपुर और आगरा के अधिकारियों के स...

 


इंटर स्टेट नाकों पर अवैध रेत को रोकने के लिये सभी उपाये किये जायें - प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव

मुरैना, धौलपुर और आगरा के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री निंकुज श्रीवास्तव ने कहा है कि इंटर स्टेट नाकों पर अवैध रेत को रोकने में हम कामयाब हुये तो चंबल सेन्चुरी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंच पायेगी। यह बात उन्होंने इंटर स्टेट की बैठक के अधिकारियों से कही। इस अवसर पर सीएफ वाइल्ड लाइफ भोपाल से आये श्री एके शुक्ला, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह, कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना, कलेक्टर धौलपुर श्री अनिल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक धौलपुर श्री मनोज कुमार, एडीएम आगरा श्री अनूप कुमार, एसीपी आगरा श्री पीयूष कस्तराय, जियोलाॅजिस्ट व आरओ आगरा श्री राघवेन्द्र सक्सेना,डीएफओ एनसीएस, चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, वन राजस्थान श्री अनिल यादव, खनिज एमई धौलपुर श्री मुकेश मंगल, डीएफओ धौलपुर श्री किशोर गुप्ता, एसडीओ वन मुरैना श्री प्रतीक दुबे, जिला खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

प्रमुख सचिव खनिज श्री निंकुज श्रीवास्तव ने कहा कि चंबल सेन्चुरी से अवैध रेत को रोकने के लिये चैक पाइंट बहुत जरूरी है। इंटर स्टेट नाकों पर पूरी सुरक्षा के साथ सभी उपाये किये जायेंगे, तभी चंबल सेन्चुरी को सुरक्षित बचाया जा सकता है। उन्होंने आगरा, धौलपुर और मुरैना कलेक्टरों को निर्देश दिये कि फोरेस्ट एक्ट की कार्रवाही करेंगे तो बहुत हद तक हम सफल हो सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और उत्तरप्रदेश में चंबल रेत के अलावा और कोई उपाय नहीं है, जबकि मध्यप्रदेश में चंबल के अलावा सिंध और नर्मदा नदी से भी रेत प्राप्त करने के स्त्रोत है। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जो सायरन या ऊंची आवाज वाले बाजा बजाने वाले वाहनों पर दंडनीय कार्रवाही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी करें। 

चंबल कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने कहा कि मुरैना जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत को रोकने के लिये पुख्ता प्रबंध किये गये है। राजस्थान, उत्तरप्रदेश ने भी अवैध रेत को रोकने में चेक पाइंट लगाकर जो सहयोग किया है, वह काबिल ए तारीफ है। 

बैठक में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक मुख्य सचिव एवं चंबल कमिश्नर के निर्देशन में 21 फरवरी, 28 फरवरी, 7 मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को की जा चुकी है। चंबल नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में त्वरित कार्रवाही करते हुये जिले में 17 अस्थाई पुलिस चैक पाइंट एवं 4 स्पेशल चेक पाॅइंट लगाये गये है। साथ ही ड्रोन एवं कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। राजघाट एवं देवरी पर भी पुलिस फोर्स निगरानी बनाये रखते है। 

धौलपुर कलेक्टर श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि धौलपुर द्वारा वर्ष 2022-23 में 889 वाहनों पर नंबर अंकित कराये है। 4 वर्षो में अवैध बजरी में वाहन जब्त कर 142 चालान बनाकर न्यायालय में भेजे गये। कुल जुर्माना 25.27 लाख किया जा चुका है। वन विभाग द्वारा 28 मार्च तक 10 प्रकरण दर्ज किये है, जबकि 21 टन बजरी जब्त की है। जिसकी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि वसूल की गई है। वन विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण एक पर 16 लाख 1 हजार रूपये की राशि वसूल की गई है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील चेकपोस्ट पर पुलिस, वन, खनिज एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम तैनात है, जहां पर सीसीटीव्ही कैमरे आॅपरेशनल किये जाने है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की तर्ज पर धौलपुर (राजस्थान) में भी धौलपुर-आगरा-नेशनल हाईवे की 2 क्रियाशील चेकपोस्ट सागरपाड़ा एवं बरैठा पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ड्रिवन चैकगेट्स लगाया जाना प्रस्तावित है। 

जिले में खनिज बजरी के दो खनन पट्टा क्षेत्र 232.92 हेक्टेयर एवं 391.75 हेक्टेयर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। 

बैठक में आगरा के अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार ने भी अवैध रेत रोकने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। भिण्ड और श्योपुर कलेक्टर ने वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से अवैध उत्खनन की जानकारी दी। श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन पूरी तरह से बंद है। भिण्ड कलेक्टर डाॅ. सतीश कुमार एस ने बताया कि चंबल से अवैध उत्खनन बंद है, लेकिन सिंध नदी से रेत का परिवहन हो रहा है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles