Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

वन परीक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी पर जंगल माफिया हावी...?

  शिवपुरी / इन दिनों वन विभाग अधिकारी अनुराग तिवारी पर जंगल माफिया हावी है...? जंगल माफियाओं ने करेरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर...

 शिवपुरी / इन दिनों वन विभाग अधिकारी अनुराग तिवारी पर जंगल माफिया हावी है...? जंगल माफियाओं ने करेरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कई


स्थानों पर जंगल काट दिया है सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर हरे भरे वृक्षों को काटा गया है और जंगल माफिया जंगल को साफ कर खेती करने की जुगत में बने हुए हैं..?  उल्लेखनीय है कि वन 

परीक्षेत्र करैरा अंतर्गत वन माफिया हरे भरे पेड़ काटने से बाज नहीं आ रहे ऐसे में वन माफियाओं से सांठगांठ या फिर उन पर मेहरबानी..? यह सवाल प्रमुखता से है..? एक तरफ वन विभाग एवं समाजसेवी प्रतिदिन हरे भरे वृक्ष लगाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं वही वन माफिया रात दिन जंगल काट रहे हैं..?

करेरा रेंज में कई ऐसे स्थान है जहां जंगल काटा जा रहा है साथ ही बड़े-बड़े वृक्षों को धराशाई किया जा रहा है करेरा रेंज अंतर्गत सलैया बीट, अमोला बीट, बांस गढ़ बीट, अमोल पठा, उड़बाह, उकायला, ढागीपुरा आदि कई स्थान हैं जहां प्रतिदिन हरे-भरे वृक्ष काटे जा रहे हैं सूत्रों की माने तो वन माफियाओं से सांठगांठ कर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पेड़ों की कटाई करवा कर खेती के लिए जमीन देते हैं जंगल से रेत सफेद पत्थर आदि भी माफिया सांठगांठ कर ले जा रहे हैं..?

इस क्षेत्र में वन विभाग एवं जंगल के हालातों को लेकर जल्द ही अगली खबर में और कुछ नया खुलासा होगा..? इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी अनुराग तिवारी से बात नहीं हो सकी और उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई...?

आगे देखना होगा कि वन विभाग के अधिकारी जंगल माफियाओं पर शिकंजा कसते हैं या फिर नहीं..? वन विभाग के  कई मामले प्रकाश में आ गए हैं लेकिन जंगल माफियाओं पर वन विभाग नकेल नहीं लगा पाया है इसी का नतीजा है कि जिले भर में वन विभाग अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में जंगल माफिया अपनी मनमर्जी पर उतारू है..?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles