Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रथम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

  मुरैना /अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 15 अप्रैल 2023 को मुरैना में प्रारंभ हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन सत्र...

 


मुरैना /अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 15 अप्रैल 2023 को मुरैना में प्रारंभ हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन सत्र दोपहर 2.00 बजे से अग्रवाल सेवा सदन, मुरैना में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरीश गौतम, माननीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश विधान सभा रहे। विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत सिंह, महाधिवक्ता मध्यप्रदेश शासन थे।  इसके अलावा कार्यक्रम में श्री प्रेमसिंह भदौरिया, अध्यक्ष, राज्य अधिवक्ता परिषद, श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय मंत्री, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, श्री सत्य प्रकाश राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, श्री हरि सिंह सिकरवार, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ, मुरैना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा आदि जिलों से लगभग 350 अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का विषय "अमृत काल में भारतीय न्याय व्यवस्था के बदलते आयाम" था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय मंत्री, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, ने अधिवक्ता परिषद के स्थापना, गठन व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा बताया गया कि अधिवक्ता परिषद एक सामाजिक संगठन होकर अधिवक्ता हित में कार्य करती है। अधिवक्ता परिषद द्वारा अधिवक्ता हितों के मुद्दों को उठाया जाता है। इस अधिवेशन में भी अप्रासंगिक हो चुके कानूनों को समाप्त करने तथा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को पारित कराने हेतु शासन से अनुरोध किया जाएगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार का अधिवेशन चंबल संभाग में होना चंबल संभाग के अग्रणी विकास को इंगित करता है।

श्री प्रेमसिंह भदौरिया, अध्यक्ष, राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा सभा को संबोधित करते हुए राज्य के अधिवक्ताओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा उक्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागतभाषण मुरैना जिला अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद जिला ईकाई मुरैना जितेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंतर में आभार प्रदर्शित अधिवक्ता परिषद के महामंत्री श्री पंकज सिंह भदोरिया द्वारा किया गया 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles