Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर ने किया विजयपुर क्षेत्र का भ्रमण

कलेक्टर ने किया विजयपुर क्षेत्र का भ्रमण  लाडली बहना योजना के फार्म भरने आयोजित शिविरों का लिया जायजा जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण भी ...








कलेक्टर ने किया विजयपुर क्षेत्र का भ्रमण 

लाडली बहना योजना के फार्म भरने आयोजित शिविरों का लिया जायजा

जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण भी किया

श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने आज विजयपुर विकासखण्ड क्षेत्र का भ्रमण कर शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के फार्म ऑनलाइन किये जाने हेतु लगाये जा रहे शिविरो का जायजा लिया तथा फार्म भरने की प्रक्रिया आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए अन्य योजनाओं की प्रगति भी देखी। इस अवसर पर एसडीएम श्री नीरज शर्मा, तहसीलदार वीरपुर श्री संजय जैन, तहसीलदार विजयपुर श्री अर्जुन सिंह भदौरिया, सीईओ जनपद श्री शैलेन्द्र आदिवासी, पीएचई एसडीओ श्री आरडीएस सेंगर, सीडीपीओ श्री जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत भवन वीरपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने के कार्य का अवलोकन किया गया तथा हितग्राही महिलाओं से संवाद करते हुए योजना की जानकारी प्रदान की गई, उन्होंने महिलाओं को अवगत कराया कि अपने-अपने बैंक खातों को डीबीटी इनेबल्ड भी कराये, इसके लिए विभिन्न बैंको में बैंक मित्र नियुक्त किये गये है तथा बैंको में हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिसके माध्यम से आसानी से अपने खातो को इनेबल्ड कराया जा सकता है। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत भवन वीरपुर के समीप जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्य का अवलोकन किया गया तथा पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक माह के अन्दर टंकी का कार्य पूर्ण कर लिया जायें। इसी प्रकार ग्राम गढी तिलंगापुरा में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित नलजल योजना के कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होने पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल के दौरान सभी नलजल योजनाओं पर विशेष निगरानी रखी जाये तथा पेयजल की आपूर्ति सतत् रूप से जारी रहना चाहिए, जहां सोर्स की आवश्यकता हो वहां अतिरिक्त सोर्स भी कराये जा सकते है। पीएचई अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिन ग्रामों में टंकी निर्माण का कार्य प्रगतिरत है, वहां सीधे सोर्स से पानी की सप्लाई की जा रही है। कुछ ग्रामों में अतिरिक्त सोर्स भी कराये गये है। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा इस दौरान ग्राम पंचायत गढी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत भरे जा रहे फार्म की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा तिलंगापुरा में महिलाओं से चर्चा करते हुए लाडली बहना योजना के तहत फार्म भरे जाने के कार्य की जानकारी प्राप्त की गई।  

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में नगर परिषद विजयपुर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना अंतर्गत फार्म भरने के लिए लगाये गये शिविर का अवलोकन करते हुए उपस्थित हितग्राही महिलाओं से चर्चा कर ई-केवायसी तथा खातो के डीबीटी इनेबल्ड एवं आधार से लिंक कराये जाने की जानकारी प्रदान करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बैंको में बैंक मित्र, हेल्प डेस्क आदि व्यवस्थाओ के बारे में अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विजयपुर भ्रमण के दौरान एसडीएम कार्यालय सहित सभी विभागों के संयुक्त कार्यालयों के नवीन निर्माण हेतु विजयपुर कस्बे के आसपास विभिन्न उपयुक्त स्थानों का अवलोकन किया। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत विकासखण्ड विजयपुर में अभी तक 20 हजार से अधिक हितग्राही महिलाओं के फार्म ऑनलाइन भरे जा चुके है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र में 2200 से अधिक फार्म भरे गये है। योजना के तहत 30 अपै्रल तक फार्म भरे जाने की तिथि नियत की गई है।   

छिमछिमा हनुमान मंदिर पर जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने विजयपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचकर जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम श्री शर्मा, तहसीलदार श्री भदौरिया, सीईओ जनपद श्री शैलेन्द्र आदिवासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही उन्होंने हनुमान जयंती के अवसर पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। 

बैंक खातो को डीबीटी इनेबल्ड करने बैंक मित्र नियुक्त

श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों को डीबीटी इनेबल्ड करने में सहयोग प्रदान करने हेतु एनआरएलएम के माध्यम से 25 बैंको में बैंक मित्र नियुक्त किये गये है। यह बैंक मित्र 07 अपै्रल से बैंकिग कार्य दिवसों में बैंक में उपस्थित रहकर हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों को डीबीटी एवं आधार लिंक कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा गत दिवस बैंकर्स की बैठक लेकर निर्देश दिये गये थे कि बैंको में हितग्राही महिलाओं की सुविधा के लिए अलग से कांउटर बनाये जाये तथा हेल्प डेस्क स्थापित कर खातों को इनेबल्ड करने की कार्यवाही जारी रखी जायें। हितग्राही महिलाओं को बैंको में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से एनआरएलएम अंतर्गत बैंकिंग कार्यो के लिए प्रशिक्षित बैंक सखी एवं सीआरपी को बैंकवार नियुक्त किया गया है।  

सीईओ जिला पंचायत श्री गुर्जर ने बताया कि 25 बैंको में बैंक मित्र नियुक्त किये गये है, जिनमें स्टेट बैंक की शाखा स्टेशन रोड श्योपुर, शिवपुरी रोड श्योपुर, बडौदा, कराहल, पाण्डोला-जैदा, विजयपुर, गसवानी, यूको बैंक की शाखा श्योपुर, प्रेमसर, ढोढर, पीएनबी श्योपुर एवं विजयपुर, यूनियन बैंक श्योपुर एवं वीरपुर, सेंट्रल बैंक श्योपुर, बैंक ऑफ इंडिया श्योपुर, बैंक ऑफ बडौदा श्योपुर, कैनरा बैंक श्योपुर सहित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सलापुरा, सोईकलां, कराहल, बडौदा, वीरपुर, विजयपुर एवं इकलोद में बैंक मित्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

एल एण्ड टी का जॉब प्लेसमेंट शिविर आज ग्राम टर्राकलां में

श्योपुर/एल एण्ड टी कन्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इस्टिट्यूट कंपनी द्वारा कक्षा 05 से 12 तक के बेरोजगार युवाओ को जॉब प्लेसमेंट देने के लिए आज 07 अपै्रल को विजयपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत टर्राकलां में प्रातः 11 बजे से पंचायत भवन पर शिविर आयोजित जायेगा। रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु ऑरिजनल मार्कशीट, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं अन्य दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो सकते है।  

एनआरएलएम अतंर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरों की श्रृखला में 9 अपै्रल को ग्राम पंचायत भवन बरगवा तथा 11 अपै्रल को ग्राम पंचायत भवन मकडावदा कला में आयोजित होगे।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles