करोड़ों के चिटफंड घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी, पुलिस ने तीन मामले सौंपे इंदौर। इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों तथा धार में हुए करोड़...
करोड़ों के चिटफंड घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी, पुलिस ने तीन मामले सौंपे
इंदौर। इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों तथा धार में हुए करोड़ों के चिटफंड घोटाले के मामले में इंदौर पुलिस ने सीबीआई (CBI) को केस डायरी सौंपी है। डीसीपी जोन 1 आदित्य मिश्रा के मुताबिक आज सीबीआई की एक टीम डीएसपी राठौर (DPC Rathore) के नेतृत्व में इंदौर आई जिसने एमआइजी (MIG) तथा एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome Area) में हुए करोड़ों के चिटफंड घोटाले के मामले में अधिकारियों से चर्चा की।
डीसीपी ने बताया कि वर्ष 2019 में संजीवनी कोऑपरेटिव सोसायटी ने सैकड़ों लोगों से निवेश के नाम पर राशि जमा करवाई थी और बाद में कंपनी कारोबार समेट कर भाग गई थी। एमआईजी थाना क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपए तथा एरोड्रम थाना में भी करोड़ो रुपए निवेशकों ने जमा किए थे इन्हें 2 साल में 3 गुना राशि देने का वादा किया गया था। धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशक लंबे समय से भटक रहे थे। हाल ही में इंदौर पुलिस की ओर से सीबीआई को पत्र लिखा गया था। जांच की कमान सीबीआई संभाले। उसी आधार पर सीबीआई की टीम जांच करने इंदौर आई है। चुकी चिटफंड का मामला अंतर प्रांतीय है। इस तरह के मामले राजस्थान महाराष्ट्र में भी घटित हो चुके हैं। डीसीपी मिश्रा के अनुसार अकेले इंदौर से ही ढाई करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। धार में भी दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है। गौरतलब रहे कि चिट फंड स्कीम का एक मामला वर्ष 2020 में भी पंजीकृत हुआ था, तब शारदा नामक संस्था के संचालकों ने करोड़ों का घोटाला किया था। इसमें इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार हुए थे 4 हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। सीबीआई को मामले सौंपे जाने के बाद छापामार कार्रवाई की जाएगी।
No comments