बरार, धानुक समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन समपन्न ग्वालियर / बरार धानुक समाज ग्वालियर द्वारा सामुदायिक भवन तिलक नगर मैं 23 वाँ विशाल सामूहि...
बरार, धानुक समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन समपन्न
ग्वालियर / बरार धानुक समाज ग्वालियर द्वारा सामुदायिक भवन तिलक नगर मैं 23 वाँ विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसमें बरार धानुक समाज के 7 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिंड दतिया की सांसद श्रीमती संध्या राय थीं। सम्मेलन की अध्यक्षता बरार धानुक समाज के अध्यक्ष तथा मध्य प्रदेश बांस विकास एवं बांस शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री श्री घनश्याम पिरौनिया ने की । ग्वालियर नगर निगम की महापौर श्रीमती डॉ शोभा सतीश सिकरवार, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, बीज विकास निगम के अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व सभापति नगर निगम ग्वालियर श्री लालजी जादौन व बरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ए एल मधुराज इंदौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गजेंद्र सिंह दिसोरिया एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष श्री ललित कुमार सेन्या ने किया । स्वागत भाषण समाज के संभागीय युवा अध्यक्ष अरविंद बैदौरिया ने किया । इस अवसर पर समस्त जोड़ों को अनेक उपहार समिति द्वारा प्रदत्त किए गए ।
सम्मेलन में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, करेरा, शिवपुरी, भांडेर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, झांसी, बबीना, इटावा, डबरा, सहित देश भर से धानुक बरार बंशकार समाज के लोग एकत्रित हुए । सम्मेलन में प्रमुख रूप से जगन्नाथ लिधौरिया, अंबिका प्रसाद महाते, मुरारीलाल लिधौरिया, लखनलाल डांडे ,ओम प्रकाश बैदौरिया ,ओमप्रकाश मुठेलें, लक्ष्मण अष्टिया, कन्हैयालाल दिसोरिया, पवन भरदेले, देवेंद्र सैनिया, इंजीनियर महिंद्रा असत्या, नारायण पिरौनिया, रामसेवक ,ईस्पेक्टर मयंक भैनिया, अशोक भैनिया, रमेश करौडिया, सुभाष करौठिया,बंटी बर्मा,जय पिरौनिया,सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
No comments